Cancer Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: कर्क राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 rashifal).


आर्थिक राशिफल



  • इस महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे आर्थिक दृष्टि  से आपके बिजनेस को धन लाभ प्राप्त होगा.  

  • 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगर आप नए बिजनेस आईडिया पर काम कर रहे है तो उसे जमीनी स्तर पर लाने का समय आ गया है. 

  • 16 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध-सूर्य का षष्ठ भाव में बुधादित्य योग रहेगा जिससे .बिजनेस में लाभ होगा.

  • 2 से 27 दिसम्बर तक बुध का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे पुराने मित्र एवं रिश्तेदार की मदद से आपको नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे. 


जॉब और करियर



  • दाश्म भाव के स्वामी मंगल 7,8 दिसम्बर को एकादश भाव में चन्द्रमा के साथ लक्ष्मी योग बनाऐगे जिससे यह महीना आपको करियर की नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जाएगा.

  • 14,15,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में लक्ष्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त होगी. 

  • 16 से 27 दिसम्बर तक जाॅब के कारक सूर्य-बुध का षष्ठ भाव में बुधादित्य योग रहेगा जिससे बेरोजगार युवाओं को इंर्टन या किसी नई चीज की ट्रेनिंग का सहारा लेकर अच्छी जॉब प्राप्त कर पाएंगे.  

  • 4,5,6,31 दिसम्बर को दशम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारी अधिक वर्कलोड के कारण निजी जीवन में बाधा महसूस करेंगे. 


लव लाइफ



  • इस पुरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे फैमली लाइफ में परिवार के सदस्यों के मध्य गलतफहमी बढे़गी.  

  • 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष व 25,26 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा जिससे आपके विरोधी आपके परिवार में फुट डालने का प्रयास करेंगे. 

  • 5 से 28 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे जो युवा, रिलेशनशिप में है उनके मिलने की संभावना प्रबल है. 


शिक्षा राशिफल



  • 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अपना परचम लहरा पाएंगे. 

  • मंगल की सातवीं व गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कलाकार किसी टैलेंट शो में भले वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन भाग लेकर सफलता प्राप्त करेंगे. 

  • शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लर्नर के लिए अच्छी बुक का कोई लेख, जीवन में बदलाव ला सकता है.


हेल्थ राशिफल



  • 15 दिसम्बर तक षष्ठ भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे लम्बे समय से घर में किसी बुजुर्ग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो जल्द ही समस्या का समाधान होगा. 

  • 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस बिजनेस मीटिंग के लिए बॉस के साथ ट्रैवल करने की संभावना प्रबल है. 


उपाय



  1. 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को दो हल्दी की गांठ चढ़ाएं और ऊँ केशवाय नमः तथा ऊँ श्रीधराय नमः मंत्र का सात-सात बार जाप करें. 

  2. 16 दिसम्बर मलमास पर- समाज में अपना नाम चमकाने के लिये, अपनी अलग पहचान बनाने के लिये आप श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिये भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- जगत्प्रभुं देव देव मनन्तं पुरुषोत्तमम. स्तुवन् नाम सहस्त्रेण पुरुषः सत तोत्थितः.. 

  3. 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- आपके साथ बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लंबे समय तक बना रहे और आपके बच्चे आपका सम्मान करते रहें, इसके लिये पीपल की जड़ में एक लोटा जल चढ़ाएं. 

  4. 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- पीले वस्त्र पहनें. अरहर की दाल ब्राह्मण को दान में दे. बेसन की मिठाई छोटे बच्चों को खिलाएं. निर्धन को काले चने का दान करें.


Weekly Horoscope 28 November to 4 December 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले जानें अपना साप्ताहिक राशिफल