Cancer  Monthly Horoscope : इस माह एक तरफ जहां बहुत खर्चे होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ अचानक धन लाभ के भी योग बनते नजर आ रहे हैं. कठिन मुश्किलों के बाद भी आप अपना काम करने में सफल होंगे. अवरोधों को समाप्त करने में ग्रहों का सपोर्ट मिल सकता है. आध्यात्मिक मामलों में गहरी रुचि होगी, ऐसे में मनपसंद पुस्तकों को खरीदना और धार्मिक यात्रा करना चाहिए. आपसे बड़ी संख्या में लोग मिलेंगे साथ ही उनसे आपको लाभ भी होता दिखाई देगा. लोकप्रियता में वृद्धि होगी और माह के उत्तरार्ध में मान-सम्मान के साथ अर्थ-लाभ में भी वृद्धि होगी. ग्रहों का कांबिनेशन आपको मल्टी टाक्स कराएंगा.  माह का दूसरा सप्ताह ख्याति या प्रतिष्ठा के बल पर अपना काम निकालने में सफल होंगे.


आर्थिक एवं करियर- इस माह कर्मक्षेत्र में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह सामंजस्य की स्थिति में चल रहे हैं जिनसे आपको लाभ होगा. जिन महिलाओं की जॉब छूट गयी थी उनको इस ओर पुनः विचार करना चाहिए, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए नया ऑफर प्राप्त हो सकता है.ऑफिशियल कार्य को लेकर अलर्ट रहें नहीं तो महत्वपूर्ण सूचना मिस हो सकती है जिसकी वजह से नौकरी से संबंधित परेशानियाँ हो सकती हैं. दिमाग काफी एक्टिव रहेगा इसलिए व्यापार को बढ़ाने के लिए निर्णय लेने होंगे. पैतृक कारोबार करने वालों को  पारिवारिक विवादों से दूर रहना चाहिए, ध्यान रहें घर की समस्या व्यापार को क्षति न पहुंचाए. खुदरा व्यापारियों को  पैसे का लेन-देन लिखित रूप में करना चाहिए, यदि आप बड़े व्यापारियों से सामान उधार में लेते हैं तो पर्चा अवश्य बना लें. 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान कर सकती है खासकर इस बार सर्दी जुकाम को अनदेखा न करें. यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में पानी का सेवन अधिक करना चाहिए और साफ-सफाई का भी ध्यान रखें. खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग दस्तक दे सकते हैं. माह मध्य में खानपान को लेकर अलर्ट रहें, अधिक चिकनाई युक्त भोजन से इस माह परहेज करना आवश्यक है, क्योंकि पेट संबंधित दिक्कत हो सकती है. माह अंत में सिर दर्द  परेशानी का कारण बन सकती है. गर्भवती महिलाओं को सजग रहना होगा, फिसलन और ऊंचाई वाले स्थान से दूर रहना चाहिए. छोटे बच्चों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए, ऊंचाई से गिरकर खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. रसोई घर में काम करते समय धारदार चीजों को इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहने की सलाह है. 


परिवार एवं समाज- इस माह घरेलू सामान की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. लोग आपको कुछ न कुछ भेंट करते रहेंगे. जिन लोगों का इस माह जन्मदिन है, उन्हें अपनों से मनचाहा उपहार प्राप्त होगा. आपका अपनी चादर से ज्यादा पैर पसारना ठीक नहीं है, साथ ही अपनी जेब के अनुसार ही खर्च करें. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. पुराना ऋण परेशानी खड़ी कर सकता है, उसको खत्म करने की योजना तैयार करें. माह के अंतिम दिनों में सदस्यों के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है. छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक सदस्यों से विवाद होने की आशंका है.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम