Cancer Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022: कर्क राशि वालों के सप्तम भाव में शश योग रहेगा. जिससे नवंबर माह में आपके बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी. इस महीने आय में वृद्धि होगी.  9,10,11,19,20 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी. 1,2,28,29 नवम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा, जिससे बिजनेस में हानि हो सकती है. छवि पर असर पड़ सकता है. 13 नवम्बर से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा. जिससे इस महीने आपको मन माफिक धन लाभ हो सकता है.


कर्क राशि- जॉब, करियर
7,8 नवम्बर को दशम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे इस नवंबर महीने में आपके जॉब में कोई आपको जानबूझकर गलती में लाना चाहेगा, आप तो ईमानदारी से अपने काम में लगे रहें, सत्य ही देर सवेर जीतता है. 17,18,26,27 नवम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे इस महीने आपके जॉब में तरक्की औरअतिरिक्त आय के लिए आप ओवरटाइम का सहारा ले सकते है. 12 नवम्बर तक चतुर्थ भाव में व 16 नवम्बर से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा. जिससे बेरोजगारों को अच्छे से सर्च के बाद एक फुल टाइम जॉब मिल सकता है, जो घर में खुशहाली लाएगा. 15 नवम्बर तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपको आपके ही शहर में ही कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है. 


कर्क राशि- लव रिलेशनशिप
इस पुरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे इस महीने आपको आपके किसी निकट सम्बन्धी की मदद करने का मौका मिल सकता है. 1,2,28,29 नवम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. जिससे यंग और नव विवाहित जोड़ा के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती है, धैर्य की जरूरत रहेगी. 10 नवम्बर तक लव-लाईफ के कारक शुक्र चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे लव पार्टनर के साथ हल्का फुल्का वक्त बिताना इस माह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहेगा.


कर्क राशि- शिक्षा
5,6,14,15,16 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे विद्यार्थी दिल लगाकर पढ़ाई-लिखाई में लगे रहेंगे.  गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से नवम्बर में आपके घर-परिवार के साथ आपके कोई टीचर आपका पूरा सहयोग करेगें, ताकि भविष्य में आप अच्छा प्रर्दशन कर सकें.  16 नवम्बर से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने नियमित पढ़ाई करने के साथ सेहत का ध्यान रखना.


कर्क राशि- सेहत और ट्रैवल
12,13,21,22,23 नवम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको बिजनेस के लिए ट्रैवल इस महीने बहुत ज्यादा करना पड़ सकता है. 9,10,11,14,15,16 नवम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे नवंबर में आपको सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस या रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग हो सकता है.


कर्क राशि- उपाय
2 नवम्बर आँवला नवमी पर- अगर आप अपनी आयु में वृद्धि करना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद आंवले के पेड़ के पास जाकर उसकी विधिवत पूजा करें. साथ ही उसकी जड़ में दूध अर्पित करें. 04 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी नौकरी में अच्छी आमदनी पाना चाहते हैं, तो श्री विष्णु को हल्दी का टीका लगाएं और तुलसी दल से उनकी पूजा करें. पूजा के बाद हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें.


06 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर अगर आप हर तरह के भय से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं, तो आपको किसी नदी, तालाब के पास जाकर तेल के चैदह दीपक जलाने चाहिए, लेकिन अगर आपके आस-पास कोई नदी, तालाब न हो तो आप अपने घर में ही चैदह दीपक जलाएं और उनमें से एक दीपक नल के पास जरूर जलाएं.  16 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी पर- अगर आप कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं, तो आज के दिन सरसों के तेल में उड़द की दाल के पकौड़े बनाकर, उनकी आग में 21 आहुतियां दें.


Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी कब है‌, इस दिन किन चीजों का दान करने से चमकता है भाग्य?