Cancer Monthly Horoscope February 2023: कर्क राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ्य के लिए यह समय अच्छा है और आपको शारीरिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी, लिजाहा आप खुद भी अपनी सेहत का ध्यान रखें. हालांकि यात्रा के लिए समय अनुकूल नहीं है. इसलिए बहुत जरूर न होने पर यात्रा न करें. घर-परिवार और बिजनेस के लिए भी फरवरी का महीना अच्छा रहने वाला है. जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Cancer February 2023 Rashifal).


कर्क व्यापार-धन (Cancer February Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 07 से 12 फरवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे फरवरी में बिजनेस में अपनी टीम के अच्छे काम के लिए प्रोत्साहन के लिहाज से कुछ अधिक मुनाफे का आइडिया आपके लिए कारगर रह सकता है.

  •  9,10,26,27,28 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे फरवरी में आपके अपनाए फंडे से आपके बिजनेस को नई ऊंचाई मिल सकती है.

  • शनि का अष्टम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे आप बिजनेस डील्स में कानूनी जागरुकता बरकरार रख सकेंगे.


कर्क राशि नौकरी और पेशा (Cancer February Rashifal 2023 Job & Profession)



  •  7,8,16,17 फरवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे अपने जॉब से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर लें.

  • 24,25 फरवरी को दशम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे अधिकारियों के साथ किसी मुद्दे पर आपकी बहस हो सकती है, इसलिए धीरज से काम लेना जरूरी होगा.

  •  13 फरवरी से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे जॉब में ट्रांसफर भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो अभी फायदेमंद साबित हो सकता है.


कर्क राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Cancer February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 07 से 12 फरवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे रिश्ते में पारदर्शिता और भरोसा सुख-शांति बनाए रखेगी.

  • 1,2,3,7,8 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. इससे आपके कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास विरोधियों जैसा हो सकता है, इससे आप सावधान रहें.


कर्क राशि छात्र और शिक्षार्थी (Cancer February  Rashifal 2023 Students & Learner)



  • मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अति आत्मविशासी आपका दुश्मन बन सकता है. इसलिए आप जरा जांच परख करते रहें.

  • 4,5,6,22,23 फरवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, चिकित्सा, शिक्षा, स्ट्रीम छात्र और शिक्षार्थी के लिए समय ठीक है.


कर्क राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer February Rashifal 2023 Health & Travel)



  • मंगल की आठवीं व राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से फरवरी आपके और आपके पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा. सभी सेहतमंद बने रहेंगे. लेकिन आपको भी फिट रहने की चाह रखनी होगी.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा अनुकूल नहीं है. जब तक निजी या कार्यसंबंधी कुछ बहुत जरूरी ना हो तो ट्रैवल न करना ही बेहतर रहेगा.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय


18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर जल में शक्कर और कच्चा दूध जल में मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें. उसके बाद शिवलिंग पर चन्दन से लेप करें और फिर आंकड़े के फूल और इत्र अर्पित करें.


ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: जुड़वां बच्चों की कुंडली होती है समान, फिर क्यों भविष्य में होता है अंतर ?












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.