Cancer Monthly Horoscope March 2023: कर्क राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना बढ़िया रहने वाला है. नौकरी पेशा से जुड़े कर्क राशि वालों के लिए मार्च का महीना लाभदायक साबित होगा. ज्योतिष की माने तो इस माह सरकारी नौकरी के भी आंशिक योग बन रहे हैं. कुटुंबजनों से छोटी-मोटी तकरार हो सकती है. लेकिन आप धीरज रखेंगे तो सब सही रहेगा. जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Cancer March 2023 Rashifal).


कर्क व्यापार-धन (Cancer March Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 14 मार्च अष्टम भाव व 16 मार्च से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे आपकी बिजनेस में आपके काम करने के तरीके और मेहनत से आपकी आकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं.

  • 13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में लीगली सारे मामलों में मजबूत और सचेत रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं, ये विचार इस माह आपके जहन में डेवलप होगा.

  • 16 मार्च से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे मार्च के आखिर का केलकुलेशन आपको कोई अगले फाइनेंशियल ईयर की प्लानिंग के लिए कुछ हिंट देगा, सोच समझकर फैसला करें.

  • शनि की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस माह आपको मार्केटिंग पर आपकी बढ़िया पकड़ के लिए कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे. 



कर्क राशि नौकरी और पेशा (Cancer March Rashifal 2023 Job & Profession)



  • शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से आपको एक आइडल सीनियर बनने के लिए इस माह अपने सबसे मेहनती साथी को जिम्मेदारी का काम सौंपना होगा.

  • 14 मार्च तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे मार्च में आपको ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

  • केतु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपका कॉन्फिडेंस और कोशिश इस महीने में आपको प्राइवेट जॉब आसानी से दिला सकती है. फिलहाल सरकारी नौकरी मिलने के भी आंशिक योग बन रहे हैं.

  • 16 मार्च से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे सरकारी कर्मचारियों के वरिष्ठ अफसर उनके काम से खुश हों, इसके लिए कुछ विशेष काम करके उनका भरोसा जीतने की कोशिश रहेगी.


कर्क राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Cancer March Rashifal 2023 Family, love & Relationship) 1



  • गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंब के किसी बात को लेकर छोटे-मोटे मनमुटाव हो सकती है और इससे बात अधिक बिगड़ भी सकती है. ऐसे में धीरज रखना ही हितकारी होगा.

  • 11 मार्च तक नवम भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे आपकी लव लाइफ में हर तरह की गलत फहमियां अब पूरी तरह से खत्म हो सकती है.

  • 13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से परिवार और जीवनसाथी के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा मजबूत होगा.


कर्क राशि छात्र और शिक्षार्थी (Cancer March  Rashifal 2023 Students & Learner)



  • गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से सुनहरे भविष्य के लिए आप अपनी क्वालिफिकेशन वाले एग्जाम्स में अप्लाई जरूर करें. ये अनुभव आपको बेस्ट पे स्केल वाले जॉब एक्वायर करवा सकता है.

  • 11 मार्च तक नवम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स लाइब्रेरी, ट्यूशन या किसी कोचिंग क्लास में पूरे डेडिकेशन और दिल से पढ़ते नजर आएंगे.

  • 12 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश में लगे रहेंगे.


कर्क राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer March Rashifal 2023 Health & Travel)



  • राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से माइंड को पॉजिटिव रखने और शरीर को फिट रखने के लिए मेडिटेशन और जॉगिंग आपका सबसे अच्छा साथी साबित होगा.

  • 14 मार्च तक अष्टम भाव में, 16 मार्च से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे माताजी पिताजी के साथ आसपास के ही किसी धार्मिक स्थल पर जाना सभी को खुशी दे सकता है.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय


06 मार्च होली पर- गेंहू और चावल के आटे का एक चैमुखी दीपक बनाएं. इसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. होलिका की अग्नि में जौ के 27 दाने दाम्पत्य जीवन के सुखी होने की इच्छा से डालें.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां भैरवी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हसैं वर वरदाय मनोवांछितं सिद्धये ऊँ’ मंत्र की 21 माला जाप करें.


ये भी पढ़ें: Virgo March Horoscope 2023: टेंशन से बचकर रहें कन्या राशि वाले लोग, शरीर को बीमारियों का घर बना सकता है तनाव, जानें मासिक राशिफल






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.