Cancer Weekly Horoscope 16 To 22 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर नए सप्ताह यानी 16-22 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए जून महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 16 से 22 जून 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.


यह हफ्ता करियर-कारोबार के लिए अच्छा रहने वाला है. ऑफिस में कई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आइये जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) करियर और बिजनेस (Career-Business) को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.ऑफिस (Office) में सीनियर और जूनियर (Senior and Junior) दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे. आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

  • यदि आप बेरोजगार (Unemployed) हैं और नौकरी (Job) की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको कहीं से अच्छा ऑफर (Offer) आ सकता है. यदि पैसों की किल्लत चल रही थी तो आपकी आर्थिक स्थिति में इस सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. नौकरी पेशा वालों (Employed Person) की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि होगी.

  • सप्ताह के मध्य (Mid Week) आप हर काम को हड़बड़ी में करेंगे लेकिन सौभाग्य का साथ मिलने से आपको प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. आप किसी नए प्रोजेक्ट (New Project) के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं. बिजनेस (Business) की दृष्टि से भले ही थोड़ा मंदी भरा रहे लेकिन आपको होने वाले लाभ से सभी घाटे की भरपाई हो जाएगी.

  • प्रॉपर्टी खरीद बिक्री (Property Sale and Purchase) से लाभ की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी. परिवार वालों (Family Member) के साथ आपसी सामंजस्य कायम रहेगा. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. सेहत सामान्य रहेगी.


ये भी पढ़ें: Ravana: रावण के क्या वाकई में 10 सिर थे, इसके पीछे क्या रहस्य था?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.