Cancer Weekly Horoscope 2024: कर्क राशि वालों के आय और खर्च में होगी बढ़ोतरी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Cancer Weekly Horoscope 2024 (28 july-3 August): कर्क राशि के लिए आने वाला नया सप्ताह कैसा रहेगा. आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Cancer Weekly Horoscope 28 july-03 August 2024: कर्क राशि चक्र की चौथी राशि है और इसके स्वामी ग्रह चंद्र हैं. आइये जानते हैं कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kark Saptahik Rashifal 2024)-
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)-
कर्क राशि के लिए यह नया सप्ताह बहुत ही शुभ फलदायी रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही कई काम पूरे होंगे और कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. वहीं सप्ताह के पूर्वार्ध भाग में संतान से जुड़ी कोई चिंता दूर होगी और आप राहत की सांस लेंगे.आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में शामिल होंगे.
करियर-कारोबार की बात करें तो सप्ताह अनुकूल रहेगा. किसी व्यक्ति या जानकार की सहायता से अच्छी योजनाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे आपको बिजनेस में खूब होगा. वहीं सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों का हल निकल सकता है. अध्ययन के लिए विद्यार्थी वर्ग के लिए सप्ताह शुभ रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा और आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे.
भूमि-भवन या वाहन की खरीदारी की कामना भी पूरी हो सकती है. इस सप्ताह आप निजी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए पहल करेंगे और परिजनों का पूरा साथ मिलेगा. लव पार्टनर के साथ आपकी तालमेल देखने को मिलेगी. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
कर्क राशि के लिए उपाय: शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope 2024: वृषभ राशि के लिए गुडलक रहेगा सप्ताह, पढ़ें वीकली राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.