Cancer Weekly Horoscope 30 June to 6 July 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर नए सप्ताह यानी 30 जून-6 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 30 जून से 6 जुलाई 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है.


इस हफ्ते आपकों करियर-कारोबार में सफलता के लिए अधिक मेहनत की जरूरत पड़ेगी.. बिजनेसमैन के लिए भी यह सप्ताह चुनौतियों वाला रहेगा. आइये जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)



  • कर्क राशि वालों को सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में किसी भी कार्य में लापरवाही से बचना चाहिए, वरना आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. आपका आलस्य और अभिमान आपको बड़ी चोट पहुंचा सकता है, इसलिए इन दोनों ही चीजों से बचने की जरूरत रहेगी.

  • नौकरी पेशा (Employed Person) वालों को अपने टारगेट को पूरा (Complete) करने के लिए ऑफिस (Office) में कड़ी मेहनत (Hard Work) करने की जरूरत रहेगी. साथ ही साथ आपको अपने विरोधियों से भी सावधान रहने की जरूरत रहेगी क्योंकि आपके काम बिगाड़ने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं. अपना काम किसी के भरोसे छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें, अन्यथा उन्हें धोखा हो सकता है.

  • यदि आप साझेदारी (Partnership) में व्यवसाय (Business) करते हैं तो धन का लेनदेन और कागजी काम करते समय खूब सावधानी रखें. सप्ताह के मध्य (Mid Week) व्यापारियों (Businessman) के लिए थोड़ा चुनौती लिए रह सकता है. कार्यों की धीमी गति आपको परेशान करेगी. बिजनेस से जुड़ी (Business Related) की गई यात्रा (Traveling) थकान भरी और उम्मीद से कम लाभ देने वाली रहेगी.

  • परिवार वालों और पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, जिसे दूर करने में आपका कोई शुभचिंतक मददगार साबित होगा. जीवनसाथी (Life Partner) की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है.


ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope (30 June-6 July 2024): मिथुन वालों को मिल सकती है कोई नई जिम्मेदारी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.