Cancer Weekly Horoscope 7 to 13 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 7-13 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है.


इस हफ्ते आपको हिम्मत बनाकर रखने और साहस बनाकर काम करने की जरूरत है, तभी काम में सफलता मिलेगी. समय शुभ रहेगा. लेकिन आलस और सुस्ती छोड़कर काम में तेजी लानी होगी. आइये जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में परिस्थिति कुछ ऐसी रहेगी, जिसमें आपको हिम्मत और साहस बना कर रखना जरूरी है, आप निश्चित ही समाधान पा लेंगे. परिवार (Family) के किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा. फेस्टिवल सीजन (Festival Season) को देखते हुए महिलाओं (Woman) के लिए खासतौर पर शुभ रहेगा.

  • सीनियर और सह-कर्मियों (Seniors and Co-Workers) से बातचीत करते समय ध्यान रखें, कि उनकी मान-हानि या अपमान जैसी स्थिति ना बने, वरना उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है. आलस और सुस्ती की वजह से आपकी कार्यप्रणाली में मंदी भी आ सकती है. उचित समय का सदुपयोग भी करना जरूरी है.

  • बिजनेसमैन (Businessman) व्यवसायिक कार्यप्रणाली में आपकी कोशिशों के अच्छे नतीजे मिलेंगे, लेकिन आर्थिक मामलों में मनन-चिंतन करने की जरूरत है. कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उसका परिणाम (Result) आपके फेवर (Favor) में ही आने की संभावना है. व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ घर परिवार (Family) के लिए भी समय निकालना जरूरी है.

  • नई पीढ़ी (New Generation) का विपरीत लिंग (Opposite Gender) के प्रति आकर्षण (Attraction) हो सकते है. दोस्ती (Friendship) और अधिक गहरी होगी. अम्लता (Acidity) और अनियमित खानपान की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या रह सकती है. इसका विशेष ध्यान रखें.


ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope (7 to 13 Oct 2024): वृषभ वाले इस समय दिल के बजाय दिमाग से लें काम, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.