Cancer Weekly Horoscope (9 -15 June 2024): कर्क वालों के पद-प्रतिष्ठा और आय में होगी वृद्धि, पढ़िए पूरा वीकली राशिफल
Cancer Weekly Horoscope 9 To 15 June 2024: आज रविवार 9 जून से महीने के दूसरे और नए वीक की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal).
Cancer Weekly Horoscope 9 To 15 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर नए सप्ताह यानी 09-15 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए जून महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 9 से 15 जून 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है.
इस हफ्ते आपकों करियर-कारोबार में खूब तरक्की मिलेगी. पद या जिम्मेदारी में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा और इस वीक का भरपूर आनंद व लाभ उठाएंगे. आइये जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में आपको अपने निजी जीवन और ऑफिस (Personal Life and Office) में सकारात्मक बदलवा (Positive Changes) देखने को मिल सकते हैं. आप अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर अपने कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे. दफ्तर (Office) में बॉस (Senior) आपके कामकाज की तारीफ करेंगे. आपको कोई पद या बड़ी जिम्मेदारी (Post and Responsibility) भी मिल सकती है.
- इस दौरान करियर और बिजनेस (Career and Business) को आगे बढ़ाने के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह ख्वाहिश (Wish) पूरी हो जाएगी. व्यापारियों (Businessman) को व्यापार (Business) में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा. सत्ता-सरकार से जुड़े लोग भी आपके लिए मददगार साबित होंगे. आय के अतिरिक्त स्रोत बनने के कारण आपके आय (Income) में इजाफा होगा. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ (Ignore) दें तो आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है.
- रिश्ते नातों को लेकर आप ज्यादा संवेदनशील नजर आएंगे. अपनी तमाम तरह की व्यस्तता के बीच आपकी कोशिश अपनों के साथ अधिक समय बिताने की रहेगी. प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. प्रेमी (Love Partner) के साथ आपकी अच्छी तालमेल (Tuning) देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन (Married Life) भी सुखमय बना रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.