Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वाले प्रसन्नता को दें वरीयता, उच्चाधिकारियों से मिल सकता है सहयोग
Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वाले प्रसन्नता को दें वरीयता, उच्चाधिकारियों से मिल सकता है सहयोग Cancer Weekly Horoscope Cancer sign people will have to be happy Can get cooperation from higher officials Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वाले प्रसन्नता को दें वरीयता, उच्चाधिकारियों से मिल सकता है सहयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/260189acc689788c3b9dfe72057bb2bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cancer Weekly Horoscope : इस सप्ताह बेवजह का मानसिक तनाव रहेगा जिसको लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे. किसी के कष्टों को देखकर अंजाने में भी उपहास नहीं करना है. इससे किसी को भावनात्मक चोट पहुंच सकती है. छोटी छोटी बातों को लेकर झुंझलाने की आवश्यकता नहीं है. अन्यथा लोग आपसे दूर जाने लगेंगे. मूड किसी न किसी बात को लेकर थोड़ी–थोड़ी देर में खराब हो सकता है. जिससे कि आप इरीटेट भी हो सकते हैं. बनते-बनते काम रुक जाए तो परेशान होने की जगह उसे बनाने पर फोकस करना चाहिए. बहुत अधिक चिन्ताग्रस्त नहीं होना है. दूसरों की नकारात्मक बातें आपके दिल को दुखी कर सकती हैं, ऐसे में व्यर्थ की बातों में दिमाग लगाने से अच्छा होगा प्रसन्नता को बनाए रखें.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहना होगा, वह आपके लिए कोई समस्या पैदा कर सकते है. शिक्षा में उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अधिनस्थों से कंपटीशन रहेगा. जो लोग जॉब कर रहे हैं उनको अपने उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, यदि वो आपसे कार्य में मदद कि उम्मीद लेकर आती हैं, तो उन्हें निराश न करें. व्यापार में चल रहा विवाद समझौते कि स्थिति में आकर खत्म हो सकता है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, और आड़े वक्त में सप्ताह मध्य तक बड़े क्लाइंटो से पूरा सहयोग मिलेगा. पैतृक व्यापार करने वाले को पिता से लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही है.
स्वास्थ्य- आपको हड्डियों से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें क्योंकि इस समय हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है. यदि आपको नियमित रूप से बाहर का ही भोजन करना पड़ता है तो कम मिर्च-मसाले वाले भोजन ही इस बार आर्डर करें. आप काफी समय से किसी पुराने रोग से ग्रसित हैं, काम के चलते उसको नजर अंदाज कर रहे हैं तो समय निकालकर डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि अब पुरानी बीमारी समस्या दे सकती है. सन्तान को फीवर होने की आशंका है. दवाई समय-समय पर देते रहें. पानी का सेवन अधिक करें. कम पानी पीने से होनी वाली समस्याएं परेशान कर सकती है- जैसे यूरिन, स्टोन या यूरिक एसिड के प्रति सचेत रहना होगा.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह मन विज्ञापन के जाल में फंस कर कई ऐसे खर्च करवा देगा जिसकी अभी कोई आवश्यकता ही नहीं. जरूरतों के हिसाब से ही खर्च करें. सदाचारी दोस्तों के साथ ही समय बिताएं. बुरी आदते वाले मित्रों से थोड़ा बच कर रहे हैं. खीज के कारण आप न चाहते हुए, भी किसी को बुरा बोल सकते हैं इसलिए क्रोध आने पर शांत रहने का प्रयास करें. ससुराल पक्ष से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. परिवार में सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो उसे देखने अवश्य जाएं. बच्चों के विवाद में पड़ कर अभिभावकों में विवाद हो सकता है. किसी से विवाद में गड़े मुर्दे न उखाड़ें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)