Cancer Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 मार्च 2025 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2025)



  • सप्ताह की शुरुआत सुख और सौभाग्य को लिए है. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हुई नजर आएंगी. यदि पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कोई बाधा आ रही थी तो वो किसी प्रभावी व्यक्ति के सहयोग से दूर हो जाएगी. यदि आप लंबे समय से किसी बड़े कार्य को करने के लिए योजना बना रहे थे तो वह साकार होती हुई नजर आएगी.

  • खास बात यह कि आपके सपने को साकार करने में आपके अच्छे दोस्त और रिश्तेदार हर तरह से मददगार साबित होंगे. नौकरी पेशा वालों को सीनियर के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे. सहकर्मियों से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आपके आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा वालों और व्यापारियोंकी तरह विद्यार्थियों के लिए भी विशेष उपलब्धि लिए हुए रहने वाला है.

  • प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) में मनचाही सफलता मिलने की पूरी संभावना है. यदि आप विदेश में करियर-बिजनेस को सेट करने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है.

  • प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. प्रेमी के साथ अधिक से अधिक समय बिताने और एक दूसरे को जानने समझने का अवसर प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगी.


ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 1st Day: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन विधि, भोग, मंत्र आदि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.