Cancer Weekly Horoscope 28 October to 3 November 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 28 अक्टूबर- 3 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रूप से फलदायी लेकिन अच्छा रहेगा. जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. दफ्तर (Office) में कुछ एक अड़चनों के बावजूद आपका दबदबा कायम रहेगा. अधिकारी (Seniors) आपके ऊपर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे. फिर भी आपको गुप्त शत्रुओं (Hidden Enemy) से पूरी तरह से सतर्क (Alert) रहना चाहिए क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधाएं डालने या फिर आपकी छवि को खराब करने का षडयंत्र रच सकते हैं.

  • व्यापारियों को बिजनेस (Business) में कुछ मंदी फेस करनी पड़ सकती है. बिजनेस में धीमी प्रगति और मनचाहा लाभ न होने के कारण आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. यदि आप बीपी के मरीज हैं तो अपनी सेहत पूरा ख्याल रखें और वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतें. त्योहार वाला सीजन (Festival Season) होने के चलते सप्ताह के मध्य (Mid Week) खर्च की अधिकता बनी रहेगी. घर रिनोवेशन या साज-सजावट और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.

  • प्रेम जीवन (Love Life) में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. खास बात यह कि आपके हर फैसले (Decision) में आपका साथी (Love Partner) पूरी तरह से साथ खड़ा रहेगा और आपकी ताकत बनेगा. फिर भी कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर लेने से बचें. सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married Life) जीने के लिए अपने बिजी शेड्यूल (Busy Schedule) में से कुछ समय जीवनसाथी (Life Partner) के लिए जरूर निकालें तथा उनकी भावनाओं का आदर करें.


ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope (28 Oct to 3 Nov 2024): मिथुन साप्ताहिक राशिफल, त्योहार का लेंगे भरपूर आनंद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.