Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वाले मेहनत करने से न हटे पीछे, कठोर परिश्रम से खुलेंगे उन्नति के द्वार, जानें सप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह 28 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Cancer Weekly Horoscope- इस सप्ताह देवी जी, हनुमान जी की उपासना और जरूरतमंदों की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होंगे. इस नवरात्रि अपनी क्षमतानुसार पाठ पूजा और दान करते रहें. कानूनी समस्या से दूरी बनाकर रखनी है, स्थितियां भले ही कठोर नजर आएं लेकिन इससे आपका नुकसान नहीं होगा. सप्ताह के आखिरी दिनों में कुछ आर्थिक तनाव आता नजर आएगा, लेकिन कोई न कोई व्यवस्था बन जाएगी, जिससे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस समय लेखन की कला मजबूत हो सकती है, इस राशि के छोटे बच्चों की लिखावट पर अभिभावक ध्यान दें. इस बार सावधानी दो बातों पर रखनी है- प्रथम खर्चों पर लगाम लगानी चाहिए, दूसरा मेहनत से जी नहीं चुराना है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह आप पर कार्य का उत्तरदायित्व बढ़ सकता है. सजग रहते हुए उसे निभाने की कोशिश करें. सप्ताह मध्य में जी-तोड़ मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा, यदि आप किसी महत्वपूर्ण पद पर हैं तो भी प्रमोशन के साथ बड़ी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती है. जिन्हेंने नयी नौकरी ज्वाइंन की हैं उन्हें गलतियों को लेकर बॉस व उच्चाधिकारी से तालमेल बना कर चलने की सलाह है. रियल एस्टेट का व्यापार करने वालों को इस समय नए प्रोजेक्ट को लेकर सजग रहना चाहिए, अच्छा मुनाफा दिखाकर लोग आपको ठग सकते हैं. थोक व्यापारियों के लिए सप्ताह यात्रा युक्त रहने वाला है. छोटे व्यापारियों को बड़े मुनाफे के बजाए छोटे-छोटे मुनाफे पर फोकस करना चाहिए.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह गंभीर बीमारियों में डॉक्टर की सलाह लेने में देरी न करें. चिंता से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि अधिक चिंता होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मधुमेह रोगियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. नकारात्मक ग्रह मादक-पदार्थ के लिए प्रेरित कर सकते हैं ऐसे में अनुशासित रहें, अन्यथा यह बुरी आदत रोगों को न्योता देने वाली होगी. अधिकतर बाहर का बना भोजन ही करना पड़ता है तो इस बार हल्के भोजन को महत्व दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि कार्य की चिंता आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकती है. सप्ताह मध्य में छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. खासकर ऊंचाईयों पर काम करते समय अलर्ट रहें.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह जीवनसाथी से विवाद न होने पाएं इसका ध्यान रखना होगा, इसलिए उनसे तालमेल बनाकर चलना बेहतर होगा. मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए, बल्कि जब भी मिले एक दूसरे के दुख दर्द का साझा करें, और आपस में सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. परिवार वालों के साथ बच्चा बन कर समय बिताना चाहिए. उनको प्रसन्न रखें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें ऐसा करने से आप भी रीफ्रेश महसूस करेंगे. बच्चों की पढ़ाई में समय देने का प्रयास करें. आपके एक छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन अच्छा हो सकता है. नवरात्रि के अवसर सपरिवार देवी दर्शन के लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मानस मंत्र: बिनु सतसंग बिबेक न होई… सत्संग का मिलता है तुरंत फल, कौआ बने कोयल और बगुला बने हंस
रामचरित चिंतामनि चारू, प्रभु श्रीराम जगत का कल्याण करने वाले, देते हैं मुक्ति, धन, धर्म और धाम