Cancer Weekly Horoscope : कार्य तो बनते हैं पर कहीं न कहीं रुकावटें भी आ जाती है. इसको लेकर मन को निराश करने की आवश्यकता नहीं है. आप बिना रुके, प्रयास करते रहें. चीजों को बैलेंस बनाकर रखना आपके नेचर में हैं. आपका यह नेचर आपको सफलता की बुलंदियों को छूने में मदद करेगा. किसी की नकारात्मक बात आपके मन को निराश करने की पूरी कोशिश करेंगी परंतु आपको ध्यान रखना होगा कि मन में निराशा न लेते हुए प्यार से कार्य करते रहना है. इससे आपके भीतर सकारात्मकता का संचार होगा और मन प्रसन्न भी रहेगा.


आर्थिक एवं कैरियर- सरकारी कर्मक्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए समय उन्नति कारक चल रहा है. आपकी द्वारा की गई मेहनत रंग लाने वाली है. यदि ऑफिस में कोई नया काम करने का मौका मिले तो कर सकते हैं. नई तकनीक से संबंधित चीजों को सीखने का मौका मिले तो ऐसे मौके को हाथ से न जाने दें. इस समय सीखी हुई चीजें भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी क्योंकि ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता. विद्यार्थी वर्ग यदि प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें अब सफलता प्राप्त करने के लिए कमर कस लेनी होगी. अब समय निर्णायक है इसलिए आपका कठोर तप उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए यश की प्राप्ति कराएगा.  


स्वास्थ्य- इस सप्ताह की ग्रहीय स्थिति के अनुसार यदि आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना चाहते हैं तो इसके लिए बेवजह के तनाव से दूर रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. यह समय वजन को नियंत्रित करने का भी चल रहा है. यदि आपको ऐसा लगता है कि अपने वजन को नियंत्रित करना चाहिए तो इसके लिए अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए. क्योंकि रोग लगातार आपकी ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए रोगों के प्रति सचेत रहें. कोई स्वास्थ्य संबंधी छोटी सी भी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


परिवार एवं समाज- घर में छोटे भाई बहन या संतान के आचरण पर ध्यान रखना होगा. इस बात की प्रबल आशंका दिख रही है कि उनके आचरण व व्यवहार को लेकर शिकायत आए. इसलिए इनकी संगत अच्छी रहे इस ओर कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए.   हो सकता है आपकी द्वारा ली गई थोड़ी सी सतर्कता बुरी चंगुल में फंसने से बचा सकती है. किसी बात को लेकर घर के बड़े आपसे बहुत नाराज हो सकते हैं, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे उनका मूड खराब हो. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन सप्ताह के अंत तक उन्हें स्वास्थ्य लाभ हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें:
Name Astrology Tips: इन 'अक्षर' से शुरू होता है जिन लोगों का नाम, नहीं मानते हैं हार, बिना मदद के  हासिल करते हैं जीवन में बड़ा मुकाम


Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों को बचना होगा व्यर्थ के खर्च से, मधुमेह के रोगी सेहत का रखें ध्यान