Cancer Traits: सिद्धांतों के पक्के, प्यार जताने में सबसे आगे, कर्क राशि वालों में होती हैं ये खास खूबियां
Cancer Personality Traits: सभी राशियों में कर्क राशि वाले लोग सिद्धांतों के बड़े पक्के होते हैं. आइए जानते हैं कर्क राशि (Cancer traits and personality) के बारे में सबकुछ.
Kakr Raashi ki Khoobiyan: हर राशि का अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है जो उसे दूसरों से अलग करता है. जातक की कमियां और खूबियां काफी हद तक इस पर निर्भर करती हैं कि उसकी राशि कौन सी है. सभी राशियों में कर्क राशि वाले लोग सिद्धांतों के बड़े पक्के होते हैं. आइए जानते हैं कर्क राशि (Cancer traits and personality) के बारे में सबकुछ.
कर्क राशि की विशेषताएं
कर्क राशि के जातक के लोग स्वभाव से दृढ़-निश्चय वाले होते हैं. यह लोग अपने साथी की बहुत परवाह करते हैं और भरोसेमंद भी होते हैं. यह अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद रखते हैं. ज्यादा अधिकार जताने के चक्कर में इनका मनमुटाव भी हो जाता है. इन लोगों के लिए अपने रिश्ते बहुत मायने रखते हैं. यह लोग बहुत अभिमानी होते हैं और अपने सिद्धातों पर जीते हैं. यह अंदर से कोमाल और बाहर से बेहद सख्त होते हैं. यह लोग कुशल कूट-नीतिज्ञ और बुद्धिमानी होते हैं. कर्क राशि वाले थोड़ी सी मेहनत में ही अपना परचम लहरा देते हैं.
कर्क राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व
कर्क लग्न के प्रभाव से यह लोग बहुत भावकु और कल्पनाशील होते हैं. भाषा और संवाद कौशल के खास गुण होता है. इनका दिमाग बहुत तेज चलता है लेकिन यह लोग स्वभाव से काफी चंचल होते हैं. कुछ मामलों में इनमें आध्यात्मिक गुण भी होते हैं. इनकी यादाश्त काफी तेज होती है. यह स्वभाव से बेहद सरल, संवेदनशील और दयालु होते हैं. रोमांटिक होने के साथ ही यह लोग पार्टनर के प्रति बेहद वफादार होते हैं. भावनात्मक प्रवृति के कारण आप किसी की गलती को आसानी से नहीं भूलते हैं.
कर्क राशि का स्वास्थ्य
इस राशि के जातकों को कफ, अपच, गैस,पेट, लीवर और आंतों से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं. ज्यादा भावुक होने की वजह से डिप्रेशन, हाइपोकोनड्रिया और हिस्टीरिया जैसे रोग की भी संभावना रहती है. इनकी पाचन शक्ति कमजोर बहुत कमजोर होती है. कफ और आंख की कमजोरी भी इन्हें परेशान करती है.
मिथुन राशि की कमियां
इस राशि के लोगों की शारिरिक बनावट गोल होती है और यह लोग बहुत जल्दी उम्रदराज दिखने लगते हैं. इनकी लंबाई भी कम होती है. इनकी शारीरिक बनावट सामान्य होती है. स्वभाव से मितभाषी होने की वजह से यह कई बार ऐसे मौके भी गंवा देते हैं जिसमें ये बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. सेहत की दिक्कतों की वजह से यह लोग अक्सर बीमार भी रहते हैं.
Lucky zodiac sign: ये 3 राशियां होती हैं सबसे अधिक भाग्यशाली, हर चीज में मिलता है किस्मत का साथ
Shani Dev: जनवरी 2023 तक शनि देव इन राशियों से रहेंगे नाराज, रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.