एक्सप्लोरर

Capricorn Compatibility: मकर राशि का रिश्ता बाकि 12 राशियों के साथ कैसा रहता है रहता है, यहां पढ़ें कम्पेटिबीलिटी

Capricorn Comapatibility: मकर राशि, राशि चक्र के अनुसार इसका दसवां स्थान है. जिन लोगों की मकर राशि है, उनमें क्या विशेषताएं होती हैं और इनकी किस राशि के साथ कैसी बनती है, जानते हैं.

Capricorn Comapatibility: मकर राशि का स्थान ज्योतिष ग्रंथों में दसवें स्थान पर आता है.मकर राशि के स्वामी शनि देव (Shani Dev) हैं. शनि देव न्याय का देवता माना गया है.इस राशि के लोग कैसे होते हैं और इनकी दूसरी राशि के जातकों के साथ कैसा रिलेशन रहता है? यहां जानते हैं.

मकर राशि स्वभाव- मकर राशि वाले बहुत अनुशासन वाले होते हैं. इन्हें अपनी लाइफ में मेहनत करना बहुत पसंद है. जिस काम को भी करते हैं बहुत ही ज्यादा कुशलता के साथ करते हैं. अपने लक्ष्य को लेकर उनका स्वभाव जिद्दी होता है. अपने विचार दूसरों के साथ शेयर नहीं करते.

मकर राशि की मेष राशि से अनुकूलता (Capricorn & Aries Compatibility)
मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं.मेष राशि का स्वामी मंगल है तो.मेष राशि अग्नि को संबोधित करता है वहीं मकर राशि धरती को,  मेष और मकर राशि के लोग जिद्दी स्वाभाव के होते हैं. दोनों ही राशि के लोगों के अपने-अपने विचार है अलग भी हो सकते हैं. इसमें मेष राशि वाले दंबग विचारधारा वाले होते है.

मकर- मेष की शादीशुदा जिंदगी की बात करें को मकर और मेष राशि वालों की शादी अच्छी चल सकती है लेकिन इसके लिए दोनों को मेहनत करनी पड़ेगी, एक-दूसरे के साथ बिताएं. लव लाइफ में  मेष और मकर कंपेटेबिलिटी थोड़ी कठिन हो सकती है. आप दोनों राशि के लोग आपस में बहस में ना पड़े. एक दूसके को समय दें और एक दूसरे की बात को सुनें. सब अच्छा होगा.

मकर राशि की मिथुन राशि से अनुकूलता (Capricorn & Gemini Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं.वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. वृषभ राशि के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं. वृषभ और धनु दोनों ही राशि पृथ्वी या धरती को संबोधित करती हैं. ये जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं.

मकर और वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनकी लव कंपेटेबिलिटी काफी हद तक बेहतर हो सकती है. वे एक अच्छी जोड़ी बनाते हैं, और अपने सपनों को पूरा करते हैं. वृषभ और मकर की जोड़ी में दोनों के रोमांटिक स्वभाव के कारण उनका रिश्ता लंबे समय तक चलता है. अच्छी लाइफ के लिए दोनों के इरादे मजबूत होते हैं. दोनों ही अपने आने वाले भविष्य के बारे में सोचते हैं.

मकर राशि की कर्क राशि से अनुकूलता (Capricorn & Cancer Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं.मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु को संबोधित करते हैं. मकर राशि धरती को संबोधित करती है. आकर्षक व्यक्तित्व के साथ मिथुन जातक मकर पर अपना जादू चलाने में कामयाब होते हैं. मिथुन जातक मकर के लिए थोड़ा त्याग करते हैं तो वे अच्छे पार्टनर बन सकते हैं.

मकर- मिथुन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन राशियों का वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है, ये दोनों लोग साथ में क्वालिटी टाइम बिताने में विश्वास रखते हैं. मिथुन और मकर की जोड़ी में दोनों में दयालुता और ईमानदारी जैसे गुण एक समान होते हैं. मिथुन विवाह के कुछ सालों बाद भी बदलते नहीं है. मकर इस बात के लिए हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं. मकर और मिथुन की जोड़ी में दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिलता है.

मकर राशि की सिंह राशि से अनुकूलता (Capricorn & Leo Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल को संबोधित करती है. मकर और कर्क राशियां जल और पृथ्वी तत्व की राशियां हैं. क्या सब कुछ सहन करने वाली पृथ्वी जल को अपने अनुसार स्वतंत्र रूप से बहने देगी, या उसके लिए बाधा डालेगी.कर्क को हमेशा डर रहता है कि कोई उन्हें छोड़कर चला तो नहीं जाएगा, लेकिन मकर उन्हें हमेशा इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि ऐसा नहीं होगा.

मकर- कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो कर्क और मकर जीवनभर साथ निभाना पसंद करते हैं.दोनों का जीवन आदर्श जीवन हो सकता है. कर्क हमेशा मकर को नई चीजें करने के लिए प्रेरित करते हैं. मकर को यह सब करना बेहद पसंद आता है.मकर और कर्क दोनों गलतफहमी होने पर साथ में बैठकर उसे सुलझाना पसंद करते हैं.

मकर राशि की कन्या राशि से अनुकूलता (Capricorn & Virgo Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. 

मकर- सिंह की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दूसरे से काफी हद तक अलग हो सकती हैं क्योंकि, सिंह राशि के लोग एग्रेसिव होते हैं, वहीं मकर राशि के लोग हर चीज को धीरे – धीरे और परफेक्शन के साथ करना चाहते हैं. यहां दोनों की जोड़ी नहीं बनती. कुछ ना कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंह और मकर की जोड़ी एग्रेशन और पेशेंस का शानदार मेल हो सकता है, वे दोनों एक दूसरे को बेहतरीन ढंग से बैलेंस करने का काम करते हैं.

मकर राशि की तुला राशि से अनुकूलता (Capricorn & Libra Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. तुला राशि के लोग सबके लिए कुछ ना कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन फिर भी विवादों को निपटाने में एक्सपर्ट होते हैं. तेज,चतुर और आयोजक होते हैं इस राशि के लोग. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.तुला और मकर के रिश्ता बहुत रोमांस है, जब इन दोनों राशि के लोग एक साथ संबंध में आते हैं को डेडिकेटेड पार्टनर बनते हैं.

मकर-तुला की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो  एक आइडियल कपल तो नहीं माना जा सकता है, लेकिन उनके बीच कई तरह की समानताएं होने के कारण वे एक-दूसरे को अधिक बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. जब ये एक बार एक साथ काम करना शुरू कर देते हैं, तो इनको तरक्की की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता .

मकर राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Capricorn & Scorpio Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. वृश्चिक राशि के लोग जिंदगी को अपने हिसाब से या कहें अपने अंदाज में जीना पसंद करते हैं. वृश्चिक राशि वाले अपने आदर्शों से समझौता नहीं करते हैं. ऐसे लोग भरोसेमंद दोस्त और वफादार जीवनसाथी साबित होते हैं. वृश्चिक राशि वाले पूरी मेहनत के साथ अपने काम को करते हैं.वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, ये राशि जल को संबोधित करती हैं. 

मकर-वृश्चिक की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका प्यार दोस्ती से शुरु होता है और प्यार होता हैं.जल और पृथ्वी का एक दूसरे के बिना जीवन अधूरा है उसी प्रकार इन दोनों का भी एक दूसके के बिवा वजूद अधूरा है. इन दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चलता है . दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा जीवन बिताते हैं.

मकर राशि की धनु राशि से अनुकूलता (Capricorn & Sagittarius Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. धनु राशि के लोगों का स्वभाव बेहद चंचल होता है और हंसमुख होते हैं. ये जिन के साथ भी रहते हैं बहुत मस्ती करते हैं, ऐसे लोग ज्यादातर प्यार में डूबे रहते हैं और अपने पाटर्नर के साथ बहुत लॉयल होते हैं. धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं.मकर राशि के लोग मेहनती, समर्पित और वफादार होते हैं.

मकर- धनु की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, दिक्कतों के साथ इनको अपने रिलेशन की शुरुआत करनी पड़ती है, लेकिन समय के साथ-साथ बदलाव आते हैं और रिश्ते सही हो जाते हैं. ये दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर लॉयल होते हैं. इनको पेशेंस रख कर काम करना चाहिए तभी जिंदगी में सफलता हासिल करेंगे.

मकर राशि की मकर राशि से अनुकूलता ( Capricorn &  Capricorn Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. मकर राशि वाले लोग कम बोलते हैं, इसका अर्थ है ये दोनों ही अपनी बात को कह नहीं पाते. ये दोनों ही लोग काफी रोमांटिक होते हैं. दोनों एक दूसरे की भावनाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. इन दोनों के ही स्वामी शनि देव हैं. दो एक जैसी राशि के लोग जब साथ आते हैं तो उनके रिश्ते आसान हो जाते हैं.

मकर-मकर की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता है.इनकी शादी में कई अनुकूल गुण पाए गए हैं. कुल मिलाकर बात करें तो सेम राशि की शादी बहुत अच्छी चलती हैं.

मकर राशि की कुंभ राशि से अनुकूलता (Capricorn &  Aquarius Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं. कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. कुंभ राशि वाले अपने में ही रहते हैं. कुंभ राशि वाले मेहनती है अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं.मकर और कुंभ राशि की जोड़ी इंटेलेक्चुअल जोड़ियों में से एक हैं. जोनों ही राशियां शनि द्वारा शासित हैं. लेकिन दोनों का स्वभाव काफी अलग है.

मकर-कुंभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मकर राशि वाले लोगों को लुभाने वाले होते हैं. इनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी चलती है.इनकी शादी सक्सेस हो सकती है अगर ये अपने रिश्ते को बैलेंस करके चले. कुल मिलाकर बात करें तो इनकी शादी अच्छी चलेगी.

मकर राशि की मीन राशि से अनुकूलता (Capricorn &  Pisces Compatibility)

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैम और अपने काम के लिए समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस राशि के जातक जिस काम पकड़ते हैं उसे पूरा कर के छोड़ते हैं.पृथ्वी और जल तत्व की राशियां है, मकर और मीन दोनों एक दूसके के लिए कंपेटेबल होती है. मकर राशि वाले सीरियस नेचर के होते हैं, वहीं मीन राशि वाले रोमांटिक और मस्ती करने वाले. अपने चिन्ह मछली की तरह ये लोग कोमल और शांत होते हैं.

मकर- मीन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मकर वाले शांत होते हैं मीन वाले ज्यादा बोलते हैं.इनकी शादी तभी सक्सेफुल बनेगी जब ये दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझेंगे. कुल मिलाकर बात करें तो इन दोनों की शादी अच्छी चलती है.

यह भी पढ़ें

Sagittarius Compatibility: धनु राशि वालों का लव रिलेशन बाकि 12 राशियों के साथ कैसा रहता है, यहां पढ़ें कम्पेटिबीलिटी

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल, अलर्ट पर तमिलनाडु और पुडुचेरी; तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल, अलर्ट पर तमिलनाडु और पुडुचेरी; तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप
'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप
लड़की होने पर छलका भोजपुरी Akshara Singh का दर्द, बोलीं- 'लड़कों की तारीफ और हमें किया जाता है...'
लड़की होने पर छलका अक्षरा सिंह का दर्द, इंस्टा पोस्ट के जरिए किया व्यंग्य
कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Ministry of Labor & Employment करेगी EPFO में Update का ऐलान | Paisa Liveजानें कैसे बार-बार Personal Loan लेने से आपका Credit Mix खराब हो सकता है | Paisa Live29 November से शुरू हो रहा है Black Friday Sale | Paisa LiveMaharashtra News:शरद पवार ने बाबा आढाव से की मुलाकात , ईवीएम विरोध को दिया समर्थन

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल, अलर्ट पर तमिलनाडु और पुडुचेरी; तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल, अलर्ट पर तमिलनाडु और पुडुचेरी; तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप
'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप
लड़की होने पर छलका भोजपुरी Akshara Singh का दर्द, बोलीं- 'लड़कों की तारीफ और हमें किया जाता है...'
लड़की होने पर छलका अक्षरा सिंह का दर्द, इंस्टा पोस्ट के जरिए किया व्यंग्य
कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Property: ना दिल्ली-मुंबई, ना बेंगलुरु-गुरुग्राम, बढ़ते किराए के मामले में ये शहर टॉप पर
ना दिल्ली-मुंबई, ना बेंगलुरु-गुरुग्राम, बढ़ते किराए के मामले में ये शहर टॉप पर
Success Story: सब्र, संघर्ष और सफलता की मिसाल बनीं सुधा राज, सफलता पर छलक पड़े पिता के आंसू
सब्र, संघर्ष और सफलता की मिसाल बनीं सुधा राज, सफलता पर छलक पड़े पिता के आंसू
Embed widget