Capricorn Yearly Horoscepe 2023 in Hindi: नया साल 2023 मकर राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. इस राशि के लोगों पर चल रही शनि की साढ़े साती तीन चरणों में अंतिम चरण में है. 17 जनवरी को मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि कुंभ राशि में गोचर कर आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे.
शनि के इस गोचर से मकर राशि वाले साढ़े साती के अंतिम चरण में प्रवेश करेंगे. इससे आपके जीवन में भी कई सकारात्मक बदलाव आएंगे और कार्यों में सफलता हासिल होगी. शनि देव की कृपा आपको प्राप्त होगी और कई रुके हुए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. जानें मकर राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023.
- जनवरी- जनवरी 2023 में देव गुरु बृहस्पति की कृपा से आपका भाग्योदय होगा. साल के पहले महीने में आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. किसी कार्य के लिए आप पत्नी से सलाह लेंगे तो आपको लाभ होगा. मकर राशि वाले स्त्रियों के लिए यह महीना प्रेम मामलों में अनुकूल रहेगा.
- फरवरी- इस महीने आपको स्वास्थ्य समस्याओं से थोड़ी राहत मिलेगी और नौकरी-व्यापार में भी लाभ होगा . इस माह सूर्य शनि की युति के कारण पारिवारिक क्लेश बढ़ सकता है. मकर राशि वाले ऐसे लोग जिनके विवाह में रुकावटें आ रही हैं उनका विवाह भी इस माह तय हो सकता है.
- मार्च- इस महीने मंगल का गोचर छठे भाव में होगा इससे आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी और कार्यस्थल में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस महीने आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं और परिवार में मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों के लिए भी यह माह अच्छा होगा. वहीं परीक्षा की तैयार कर रहे लोगों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.
- अप्रैल- अप्रैल के महीने में गुरु आपके चौथे भाव मेष राशि में गोचर करेंगे. चूंकि गुरु यहां पहले से ही राहु के साथ विराजमान हैं, इससे चांडाल दोष का निर्माण होगा. इस माह पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विदेश में मंगल भाव की दृष्टि के कारण आपको इस समय विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है.
- मई- इस महीने सप्तम भाव पर मंगल होने के कारण वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती है. वहीं महीने के मध्य में अष्टम सूर्य का पंचम में गोचर से संतान की सेहत बिगड़ सकती है. इसलिए इस माह परिवार के सेहत का खास ध्यान रखें. लेकिन सरकारी नौकरी वाले लोगों के लिए यह माह अच्छा रहेगा. साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा.
- जून- इस माह कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी, क्योंकि सप्तम भाव में मंगल शुक्र की युति होगी. आपको विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण से दूरी बनानी होगी. इस माह सरकारी लाभ प्राप्त होंगे और बुध की कृपा से परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. हालांकि धन भाव में शनि पर केतु की दृष्टि होने से थोड़ी आर्थिक परेशानी आ सकती है.
- जुलाई- मकर राशि वालों को जुलाई माह में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मंगल की कृपा से कार्य में पिता का सहयोग मिलेगा और कार्यस्थल में भी पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. निवेश के लिए भी यह माह आपके लिए अच्छा होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ का ध्यान रखना होगा.
- अगस्त- राहु पर मंगल की दृष्टि होगी, जिसके कारण अंगारक योग बनेगा. इससे आपके स्वभाव में बदलाव आ सकते हैं. इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें और अहंकार से बचें. जीवनसाथ के साथ अच्छा समय बीतेगा.
- सितंबर- इस माह आपको पत्नी की ओर से कोई खास उपहार मिल सकता है. वहीं सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल है. साथ ही आपको कुछ कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ सकता है.
- अक्टूबर- राहु का गोचर तीसरे और केतु का गोचर नवम भाव में होने से आपको गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिलेगी और गुरु से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. कार्यक्षमता और साहस में वृद्धि होगी और गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. अक्टूबर माह में कार्यस्थल पर भी सफलता हो सकती है.
- नवंबर- इस माह शुक्र पर राहु-केतु के प्रभाव के कारण वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. लाभ स्थान या भाव में सूर्य,बुध और मंगल की युति से आपके खूब प्रसिद्धि हासिल होगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को इस माह मुनाफा हो सकता है.
- दिसंबर- साल के आखिर में शुक्र देव की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में प्यार बढ़ेगा. वहीं सूर्य देव की कृपा से आपके कारोबार में भी वृद्धि होगी. गुरु शुक्र समसप्तक योग के कारण धन लाभ भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: एलियंस हमले से लेकर सोलर सुनामी तक, ये हैं 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.