Makar Rashifal August 2024: मकर राशि वालों के लिए अगस्त 2024 का महीना बहुत बढ़िया रहेगा. खासकर व्यापारियों से अगस्त का महीना बहुत ही शुभ रहने वाला है. नौकरी-पेशा वालों को भी इस माह अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन प्रेम संबंधों की दृष्टिकोण से बहुत संभलकर रहने की जरूरत है.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना.


मकर राशि अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Capricorn August 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने के शुरुआत से 25 अगस्त तक पंचम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे बिजनेस बेहतर रहेगा. आपके हाथ में कई बड़ी डील आ सकती है. 21 अगस्त तक बुध की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनसमैन की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है.


गुरु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनेसमैन को मार्केट से प्रॉफिट होगा. महीने की शुरुआत से लेकर 21 अगस्त तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेस के लिए बनाई गई प्लानिंग से अच्छा-खसा मुनाफा मिलेगा और बिजनस के नए विकल्प भी मिलेंगे. 24 अगस्त से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पैतृक बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा और पैसों की कमी दूर होगी.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): शनि का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके करियर का ग्राफ तेजी से आगे की ओर बढ़ेगा. महीने की शुरुआत से 21 अगस्त तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे सोशल मीडिया से जुड़े कर्मचारियों का ध्यान अपने कार्य पर रहेगा.


16 अगस्त से सूर्य अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए अगस्त महीना गोल्डन चांस लेकर आएगा और पूर्व में की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा. 26 अगस्त से मंगल षष्ठ भाव में रहेगे जिससे नौकरी पेशा वालों के सैलरी और प्रमोशन के चांसेज बनेंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लिव इन रिलेशनशिप और प्रेम संबंधों में रह रहे लवर के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी. 15 अगस्त तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहेगे जिससे फैमिली लाइफ में भी अप्स-डाउन की स्थिति रहने वाली है.


24 अगस्त से नवम भाव में शुक्र-केतु की युति रहेगी जिससे प्रेम संबंधों के लिए अगस्त मंथ मध्यम रहने वाला है, आपको अपने प्रियतम से दिल की बात कहने में कुछ संकोच तो होगा लेकिन आप उनसे अपने दिल की बात कह ही देंगे. इस दौरान प्रेम जीवन को संभालना आपके लिए थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण होने वाला है.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक पंचम भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे खिलाड़ियों को अचानक अपने फील्ड में नेम और फेम मिलेगा.


23 अगस्त तक गुरु-शुक्र का 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे मेडिकल, लॉ, इंजिनियरिंग और बैंकिंग स्टूडेंट्स को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स स्वयं को घरेलू समस्या के चलते लक्ष्य से भटक सकते हैं. आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान लगा दीजिए.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): 15 अगस्त तक षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे ज्यादा गुस्सा होने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा और कार्य में दिक्कतें आएंगी, बेहतर होगा की आप अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखें.


बुध 05 से 27 अगस्त तक वक्री रहेंगे जिससे वोमेटिंग, मानसिक उलझन, पैरों में दर्द आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सावधान रहना होगा. शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनस रिलेटेड की गई यात्रा फायदे को बढ़ा सकता है.


मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi 2024 Upay)


04 अगस्त हरियाली अमावस्या पर- शनिदेव की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऊँ शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.
19 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री कृष्ण जी पूजा करने से पहले हल्दी या केसर का तिलक लगाएं व राखी अर्पित करें.


ये भी पढ़ें: Scorpio Monthly Horoscope August 2024: वृश्चिक वालों का मंद चल रहा बिजनेस पकड़ेगा गति, पढ़ें अगस्त मासिक राशिफल




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.