Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को उच्चाधिकारियों से मिलेगी सलाह, टाइम मैनेंजमेंट का रखना होगा ध्यान
Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (7 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को उच्चाधिकारियों से मिलेगी सलाह, टाइम मैनेंजमेंट का रखना होगा ध्यान Capricorn Horoscope people advice from higher officials time management will have to be taken Know Weekly Horoscope Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को उच्चाधिकारियों से मिलेगी सलाह, टाइम मैनेंजमेंट का रखना होगा ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/26b12d6e5039b86aaf5fe317ecaa8ac5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वाले इस सप्ताह स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा न करते हुए क्रोध करने से बचना होगा. मन में किसी प्रकार का गलत विचार आए या क्रोध आए तो ईश्वर का स्मरण लाभ देगा. सप्ताह बहुत व्यस्त जाने वाला है, समय के साथ तालमेल मिलाकर चलें और अपने काम को पूरा करने का लगातार प्रयास जारी रखें. आप लोगों को इस सप्ताह कर्ज के प्रति अलर्ट रहना होगा अन्यथा परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. पूजा-पाठ में मन लगाना अत्यंत आवश्यक है, अन्य़था नकारात्मक विचारों के आगमन से मन खराब होगा. खर्चों में नियंत्रण रखने की सलाह है क्योंकि ग्रहों की नकारात्मक स्थिति धन संबंधी दिक्कतों का सामना करा सकती है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह मकर राशि के व्यक्तियों का कर्मक्षेत्र में दिमाग तेजी से काम करेगा. खूब मन लगाकर काम करना है, इस बात को गांठ बांध लीजिए. बॉस के बताए गए कार्य को महत्व दे, अन्यथा उनकी नाराजगी परेशानी का कारण बन सकती है. उच्चाधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा. उनसे मिलने वाली अमूल्य सलाह को अपने काम में लागू करने से अच्छे फल मिलेंगे. वर्तमान में ग्रह अधिक कार्यभार बढ़ाने वाले चल रहें हैं. तकनीक का सहारा लेना कार्य से संबंधित समस्या कम करेगी. विदेश की कंपनियों से व्यापार बढ़ेगा. कारोबारी वर्ग धनार्जन कर पाएंगे. यह सप्ताह अच्छे लाभ दिलाएगा. पुराने निवेशों से लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. फूलों के व्यापारियो को मुनाफा होगा. व्यापार से संबंधित नई योजनाएं बनाएं, इस बार यह लाभ दिलाने में उत्तम साबित होगी.
स्वास्थ्य- मकर राशि वालों को इस सप्ताह किसी भी प्रकार की टेंशन लेने से बचना चाहिए. टेंशन होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आलस्य और बीमारी के फर्क को समझें. इस राशि के छोटे बच्चों को वायरस से बचाकर रखें. मौसम के बदलाव के चलते स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सेहत को सही रखने के लिए दिनचर्या में व्यायाम अहम भूमिका निभाएगा. शुगर के पेशेंट को विशेष ध्यान रखना होगा. मीठी चीजों को प्रय़ोग कम से कम करें और खानपान में तीखा और ऑयली भोजन भी इस बार कम शामिल करना चाहिए. फल और सब्जियों की सलाद सेहत के लिए अच्छी साबित होगी.
परिवार एवं समाज- मकर राशि वालों को इस सप्ताह घर में सौहार्द-पूर्वक वातावरण बनाकर रखना उत्तम रहेगा. खुशियों का माहौल रहेगा जिसे बनाए रखने के लिए अपनों के साथ समय व्यतीत करें. छोटा सा प्रयास घरेलू जीवन अच्छा कर सकता है पुराना ऋण भी समाप्ति की ओर नजर आ रहा हैं. अतः खर्चों में नियंत्रण रखते हुए इसे कम करने की कोशिश करें. ससुराल पक्ष से मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है. जिसमें परिवार के साथ शामिल होने का अवसर मिलेगा. कन्या विवाह योग्य है तो बात चल सकती है. बस इसके लिए अब आप एक्टिव हो जाएं. इस सप्ताह देवी उपासना अवश्य करें. देवी का आर्शीवाद आपकी डिसीजन मेकिंग पॉवर को बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें:
Budh Margi 2022 : कल बुध वक्री से हो रहे हैं 'मार्गी', इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें राशिफल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)