Capricorn Horoscope 4 to 6 October 2022, Makar Rashifal: मकर राशि वालों के लिए 4 अक्टूबर 2022, मंगलवार का दिन विशेष है. इस दिन आपकी राशि में कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जो ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं माने जाते हैं. इस कारण 6 अक्टूबर तक विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.


मकर राशि में बड़ी हलचल (Capricorn Horoscope)
4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक मकर राशि में विशेष हलचल देखने को मिलेगी. मकर राशि में इस समय कई चीजें एक साथ चल रही है. इस कारण मकर राशि वालों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है. जिन लोगों नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. 


मकर राशि में शनि गोचर (Shani Gochar 2022 for Makar Rashi)
महत्वपूर्ण बात ये है कि वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में ही गोचर कर रहे हैं. यानि शनि अपने ही घर में विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को मकर राशि का स्वामी बताया गया है. जब शनि इस राशि में आते हैं तो काफी सुकून महसूस करते हैं.


शनि वक्री मकर राशि में (Shani Vakri 2022)
शनि का गोचर मकर राशि में हो रहा है, इसके साथ ही शनि वक्री भी हैं. यानि इस समय शनि उल्टी चाल भी चल रहे हैं. शनि जब वक्री होते हैं तो माना जाता है ये स्वयं को कमजोर और पीड़ित महसूस करते हैं. इसलिए शनि की ये अवस्था बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है.


मकर राशि में शनि और चंद्रमा की युति (Vish Yog in Makar Rashi)
4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022, गुरुवार को प्रात: 8 बजकर 28 मिनट तक चंद्रमा मकर राशि में गोचर करने वाला है. चंद्रमा और शनि की युति यहां बनेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि और चंद्रमा की युति बनती है तो इससे विष योग नाम का एक खतरनाक योग बनता है. इसे अशुभ योग में शामिल किया गया है.


मकर राशि पर शनि की साढ़े साती (Sade Sati on Makar rashi)
मकर राशि पर इस समय शनि की साढ़े साती भी चल रही है. मकर राशि में शनि का गोचर, मकर राशि में शनि का वक्री होना, साढ़े साती और चंद्रमा की युति से विष योग बनना मकर राशि वालों को प्रभावित कर रहा है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखें.


मकर राशिफल (Makar Rashifal 4 to 6 October 2022)
इन दो दिनों तक मकर राशि वालों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. विष योग के कारण मानसिक तनाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इन दो दिनों में धन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें तो अच्छा रहेगा. बड़ा पूंजी का निवेश सोच समझ कर ही करें. जीवनसाथी से तनाव और कलह की स्थिति से बचें. वाणी को मधुर रखें. दूसरों की बुराई करने से बचें. जो लोग चालाक किस्म के हैं उनसे बचकर रहें. अपनी योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें. शत्रुओं से बचकर रहें. लव पार्टनर से तर्क-विर्तक न करें. अपने अहम पर काबू पाएं.


Navratri Navami 2022: महानवमी पर शनि की कृपा पाने का बन रहा है विशेष संयोग, इस दिन बस इस एक मंत्र का कर लें जाप


Horoscope 4 October 2022: नवरात्रि के 9वें दिन ये राशियां भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.