एक्सप्लोरर
Advertisement
Capricorn Monthly Horoscope December 2022: मकर राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें मासिक राशिफल
Makar Masik Rashifal in Hindi: मकर राशि वालों के लिए दिसंबर 2022 का महीना कैसे रहने वाला है? आइए जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल (Capricorn Monthly Horoscope December 2022).
Capricorn Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: मकर राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).
आर्थिक राशिफल
- 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे स्टार्टअप व नए उद्यमी के लिए, दिसम्बर माह सफलता लेकर आएगा.
- शनि की सातवीं व गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मेडिकल व मैनेजमेंट से जुड़े बिजनेस में अच्छी ग्रोथ होगी.
- 1, 23, 24, 27, 28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अगर आप पुश्तेनी बिजनेस करे रहे है तो आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है समय रहते उसमे नई तकनीक का इस्तेमाल करें.
- 5 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध द्वादश भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाऐगे जिससे आपके कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे.
जॉब और करियर
- 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बेराजगारों के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई स्किल को सीखे, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अगर आप जॉब चेंज करना चाहते है तो आप दिसम्बर माह के अंत तक कर सकते है, इससे आपको प्रोफेशनल लाइफ में आपको अच्छा फायदा मिलेगा.
- 3. 16 से 27 दिसम्बर तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप किसी भी निर्णय को लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर ले.
- 6. राहु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए आप अपने वर्कस्पेस में प्रोफेशनल ट्रैनिंग का आयोजन कर सकते है.
लव लाइफ
- 1,23,24,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे दिसम्बर महीने में आपकी फैमली लाइफ उतार चढ़ाव आ सकता है.
- 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे परिवार में यूनिटी बनाए रखे, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए.
- शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ में हो सकता है आपका पार्टनर शक की निगाह से देखे.
शिक्षा राशिफल
- शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्कूल विद्यार्थियों को अपने एग्जाम में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगे.
- 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानी हो सकती है, आप अपने teachers की help ले सकते है.
- 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप परीक्षा में अच्छी रैंक लेकर परिवार का नाम रोशन करेगे.
हेल्थ राशिफल
- केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपके माता या पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकते है, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.
- 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पसर्नल रीजन से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- अपना पराक्रम बढ़ाने के लिए भगवान दामोदर को दो तुलसी पत्र चढ़ाएं और ऊँ माधवाय नमः तथा ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का एक-एक बार जाप करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- किसी भी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये मलमास में श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिये भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- यस्य स्मरण मात्रेन जन्म संसार बन्धनात. विमुच्यते नमस्तमै विष्णवे प्रभविष्णवे.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- अपने घर की सुख-शांति के लिये और तरक्की के लिये रात के समय भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए भजन-कीर्तन करें. कहते हैं एकादशी की रात को जागकर भगवान का ध्यान करने से हजार वर्षों तक की गई तपस्या का फल प्राप्त होता है.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- आपकी मनोकामना पूर्ति के लिए चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं. ऐसा करने से आपके पाप-कर्मों का क्षय होगा और पुण्य-कर्म उदय होंगे.
Vivah Upay: शीघ्र विवाह के जानें आसान और प्रभावशाली उपाय, लक्ष्मी जी का ये व्रत दूर करता है अड़चनें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion