(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Capricorn Monthly Horoscope: मकर राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्की, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope: इस महीने में मकर राशि के जातकों को किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते है मासिक राशिफल.
Capricorn Monthly Horoscope- मकर राशि के जातकों को फरवरी के महीने में किसी भी चीज की अति करने से बचना चाहिए. माह की शुरुआत में ही परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने कारण मन खराब रहेगा. आइए जानते है मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- 01 से 19 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में ऑब्सटेकल्स के बावजूद काम में आपका उत्साह बना रहेगा.
- 11 से 19 फरवरी तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने में आपके किसी न्यू वेंचर में ग्रोथ की बढ़िया संभावनाएं हैं.
- 05 फरवरी से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में नए इन्वेस्टर इंटरेस्ट दिखा सकते है और इस माह पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करना ठीक ही लग रहा है.
- 20 फरवरी से बुध-गुरू का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेस करने वाले लोगों के लिए सूटेबल टाइम है, अपने बिजनेस को एक्सपेंड कर सकते हैं.
जॉब एंड प्रॉफेशन
- गुरू की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को हाई स्टेटस वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए.
- 01 से 19 फरवरी तक बुध का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके जॉब प्रोफाइल में वर्कलोड बढ़ने की संभावना प्रबल है.
- 13 फरवरी से सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढेगा, जिससे आपकी ऑथोरिटीज आपसे खुश रहेंगी.
- 05 फरवरी से मंगल आपकी राशि में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे आप अपने काम पर कन्सन्ट्रेट करेंगे और ऑफिस पॉलिटिक्स से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे.
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 10 फरवरी तक शुक्र का सप्तम भाव पर से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में जीवनसाथी के साथ रिश्तों मों आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू आ सकती है, सतर्क रहिएगा.
- गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे रिश्तों को निभाने के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा.
- 11 फरवरी से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सिंगल्स को डबल होने की अच्छी संभावनाएं हैं, आपकी बड़ी सोच आपकी राह आसान करेगी.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पॉजिटिव रिजल्ट स्टूडेंट्स को आगे के लिए मोरअली बूस्ट अप करने वाला रहेगा.
- शनि की तीसरी दृष्टि गुरू पर होने से लर्नर्स अपनी स्किल्स को तराशने के साथ काम में परफेक्शन लाते नजर आएंगे.
- गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन से जुड़े सटूडेंट्स, अपने स्टडी टारगेट्स को आसानी से पूरा कर पाएंगे.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- गुरू की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने में गैर जरूरी ऑफिशियल टूर को संभवतया टाल देना आपके लिए शुभ रहेगा.
- 05 फरवरी से मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कभी-कभार की लेजीनेस भी किसी छोटी समस्या को बढ़ा सकती है, अलर्ट रहना होगा.
उपाय-
09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ- साथ किसी अन्य पवित्र नदी के जल को मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से आपको वैवाहिक जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे. साथ ही तारा कवच पाठ करें. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है.
14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मां सरस्वती को सफेद पुष्प चढाते हुए ऊँ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि. तन्नो देवी प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें व चावल, चीनी, नमक, हल्दी, केला निर्धन व्यक्ति को दान दें.