Capricorn Monthly Horoscope April 2023: मकर राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस महीने में आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनस को अलग ही मकाम पर ले जा सकते हैं. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Sagittarius April 2023 Rashifal).


मकर व्यापार-धन (Capricorn April Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे पिछले महीने के शानदार काम के लिए अपनी टीम की आप तारीफ करेंगे जो आपकी परफेक्ट बिजनस स्किल्स को प्रूव करेगा और एम्प्लॉइज को बूस्ट करेगा.

  • 21 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अप्रेल में आपके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए फ्यूचर में प्रॉफिटेबल रह सकेगा.

  • 14 अप्रैल से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने में आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनस को अलग ही मकाम पर ले जा सकते हैं.



मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn April Rashifal 2023 Job & Profession)



  • 05 अप्रैल तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अपने जॉब रिलेटेड किसी भी डिसीजन को लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर लें.

  • 14 अप्रैल से चतुर्थ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सीनीयर्स के साथ किसी टॉपिक पर आपकी बहस हो सकती है, पेशंस से काम लेना जरूरी होगा.

  • इस पूरे महीने मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको अप्रेल में कोई बड़ा जॉब ऑफर हो सकता है इसलिए बेरोजगारों को कुछ स्किल फुल प्रिपरेशन कर लेनी चाहिए.


मकर राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Capricorn April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 05 अप्रैल तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने में आवश्यक रूप से समय निकालकर फेमिली के साथ दिल की बात होगी.

  • 21 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपकी फैमिली लाइफ फाइन एंड फेवरेबल रहेगी.

  • 22 अप्रैल से चतुर्थ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास ड्रामेटिक और नुकसान दायक हो सकता है, सावधान रहें.


मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn April Rashifal 2023 Students & Learner)



  • इस पूरे महीने पंचम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे पढाई में ओवर कॉन्फिडेंस आपकी नैया डूबा सकता है, अपने आप की जरा जांच परख करते रहें.

  • 06 अप्रैल से शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे कंपिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए तैयारी के लिहाज से ये महीना लकी और आगे रखने वाला साबित हो सकता है.


मकर राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn April Rashifal 2023 Health & Travel)



  • शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पर्सनल रीजन या ऑफिशियल रीजन कुछ भी हो, जब तक बहुत जरूरी ना हो, ट्रैवल अवॉइड करें.

  • षष्ठ भाव के बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे पेरेंट्स की हेल्थ की रिस्पांसिबिलिटी उठाकर चलने से आप देर-सवेर सेटिस्फेक्शन और गारंटीड सुख प्राप्त कर सकेंगे.


मकर राशि वालों के लिए उपाय


06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- किष्किंधा कांड का पाठ कर लाल मसूर की दाल हनुमान जी को चढ़ा कर मछलियों को खिला दें. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- एक छोटी शीशी में शहद भरकर लाल कपड़े में लपेटकर घर अथवा कार्यस्थल पर दक्षिण दिशा में रख दें. साथ ही हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और लोहे का दान करें.


ये भी पढ़ें:
Ramadan 2023: रमजान का दूसरा जुमा आज, अल्लाह की बंदिगी में झुकेंगे रोजेदारों के सिर, जानें इस्लाम में जुमे की नमाज का महत्व




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.