Capricorn February Horoscope 2023: फरवरी में मकर राशि वालों के पर्सनल लाइफ में रहेगा उतार-चढ़ाव, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope 2023: मकर राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानते हैं मकर का मासिक राशिफल.
Capricorn Monthly Horoscope February 2023: मकर राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. काम और पढ़ाई के लिहाज से यह महीना अच्छा रहने वाला साबित होगा. वहीं वैवाहिक जीवन और प्रेमी जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Sagittarius February 2023 Rashifal).
मकर व्यापार-धन (Capricorn February Rashifal 2023 Business & Wealth)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से फरवरी में बिजनेस का टर्न ओवर बढ़ सकता है, जिससे पूरी टीम बूस्ट अप हो सकती है.
- 07 से 12 फरवरी तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे फरवरी में आपकी स्मार्ट वर्किंग स्टाइल एंड अप्रोच आपको दूसरों से काफी आगे रखेगी.
- 07 से 26 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में अधिक लाभ के लिए आप अपने खाली समय को मार्केट पर नजर रखेंगे और रिसर्च करेंगे.
मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn February Rashifal 2023 Job & Profession)
- 07 से 12 फरवरी तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बेरोजगारों को इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
- दशम भाव के शुक्र 15 फरवरी से तृतीय भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे प्रमोशन की संभावना तो थोड़ी कम है लेकिन आप जॉब में अपने वर्ग में सबसे आगे जरूर रह सकते हैं.
- राहु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से काम में डूबे रहने और प्रोफेशनल तरीके से काम करेंगे जिससे आपकी वर्किंग बढ़ेगी.
मकर राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Capricorn February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने स बॉन्डिंग और हैप्पीनेस बढ़ाने के लिहाज से ये फरवरी अच्छा रहेगा.
- 15 फरवरी से तृतीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे फैमिली और दोस्तों का पूरा सपोर्ट आपके साथ होगा.
- गुरु-राहु व मंगल-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते है. रिश्तों में ईमानदारी रखने से आपकी काफी समस्या दूर कर सकती है.
मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn February Rashifal 2023 Students & Learner)
- गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे हायर एजुकेशन वाले विद्यार्थि अपने सेमेस्टर परीक्षा में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.
- पंचम भाव के शुक्र 15 फरवरी से तृतीय भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे फरवरी में सेल्फ स्टडी एंड एसेसमेंट समय से पूरा करने में आपका ज्यादा ध्यान रहेगा.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn February Rashifal 2023 Health & Travel)
- केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों की मेडिकल जांच और इलाज में आपका खर्च कुछ बढ़ सकता है.
- मंगल की चैथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनेस को लेकर आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है.
मकर राशि वालों के लिए उपाय
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर तिल के तेल का अभिषेक करें. सफेद फूल और बिल्वपत्र अर्पित करें. फिर वहीं बैठ कर शिव ताण्डव स्त्रोत का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: रणनीति बनाकर करेंगे काम तो कभी नहीं होंगे असफल, इन तरीकों से होगा फायदा ही फायदा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.