Capricorn March Horoscope 2023: मकर राशि वाले वाहन चलाते समय बरते सावधानी, केतु की नौवीं दृष्टि कर सकती है परेशान, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope 2023: मकर राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानते हैं मकर का मासिक राशिफल.
Capricorn Monthly Horoscope March 2023: मकर राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. नौकरी पेशा के लिए भी मार्च का महीना सामान्य रहने वाला है. लव लाइफ में भी कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. घुटने और जोड़ों का दर्द आपको परेशान कर सकता है. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Sagittarius March 2023 Rashifal).
मकर व्यापार-धन (Capricorn March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने आर्थिक रूप से डील्स में धन अर्जित करना आसान रह सकता है.
16 मार्च से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मार्च में ऑनलाइन मार्केटिंग और बिजनेस को ज्यादा निखारने की कवायद आपको या आपके प्रोडक्ट को फ्यूचर में मार्केट किंग बना सकता है. - 11 मार्च तक तृतीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे फूड एंड बेवरेजेज, रेस्टोरेंट, टेक्सटाइल, फैशन, एनिमेशन, रिलेटेड बिजनेस वाले लोगों को अधिक फायदा रह सकता है.
- 16 मार्च से तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे इस महीने आप कुछ बड़ा बिजनेस मार्केटिंग फंडा अप्लाई करना चाहेंगे.
मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 14 मार्च तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नौकरी पेशा के लिहाज से ये महीना सामान्य कहा जा सकता है.
- 11 मार्च तक दशम भाव के लॉर्ड शुक्र तृतीय भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से बढ़िया काम करने की कोशिश कर सकेंगे.
- राहु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगारों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
- 13 मार्च से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे काम को एंजॉय करेंगे तो जॉब में सेटिस्फेक्शन भी मिलेगा.
मकर राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Capricorn March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक शुक्र पापकत्र्तरी दोष में रहेगा, जिससे लव लाइफ के नजरिए से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतनी होगी.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से यदि आपके लिए अपने परिवार की खुशहाली जिन्दगी का फर्स्ट टारगेट है, तो फैमिली में लव एंड यूनिटी पर फोकस करें.
- 21,22,23 मार्च को तृतीय भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे मैरिड लाइफ में पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर शांति के योग बन जाएंगे.
मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn March Rashifal 2023 Students & Learner)
- गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे ट्यूशन में बच्चों को पढ़ाने की सलाह मिल सकती है.
- 11 मार्च तक तृतीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे सेल्फ स्टडी स्टार्ट लेने के लिए ये महीना आपके लिए हितकारी साबित हो सकता है.
- 13 मार्च से पंचम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे हायर एजुकेशन प्राप्त करने के मार्ग में कुछ ऑब्सटेकल्स आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn March Rashifal 2023 Health & Travel)
- शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से कोई भी वाहन चलाते समय इस महीने अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से घुटनों और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
मकर राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर- एक पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें. अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें. शाम के समय अपने ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें. नजरदोष और कलह क्लेश से छुटकारा मिलेगा.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर-प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां शारदा की आराधना करें. साथ ही शारदा ‘शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्।।’ मंत्र की एक माला जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.