Capricorn Weekly Horoscope (14-20 July 2024): मकर राशि को होगा धन-संपत्ति का लाभ, पढ़ें अपना पूरा साप्ताहिक राशिफल
Capricorn Weekly Horoscope 14 - 20 july 2024: जुलाई महीने के नए हफ्ते की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है. जानें ज्योतिषाचार्य (Best Astrologer) से मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal).
![Capricorn Weekly Horoscope (14-20 July 2024): मकर राशि को होगा धन-संपत्ति का लाभ, पढ़ें अपना पूरा साप्ताहिक राशिफल Capricorn Weekly Horoscope 14 to 20 july 2024 Makar saptahik rashifal income and increment Capricorn Weekly Horoscope (14-20 July 2024): मकर राशि को होगा धन-संपत्ति का लाभ, पढ़ें अपना पूरा साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/04b3bca05b4b9d96bf20143a7a45a6c11720943321764466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Capricorn Weekly Horoscope 14 To 20 July 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 14 से 20 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 14-20 जुलाई तक का समय मकर राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहेगा.
आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह मकर राशि वालों को खूब लाभ कराएगा. नौकरी पेशा से लेकर व्यापारियों के लिए जुलाई महीने का यह सप्ताह शुभ साबित होगा. आइये जानते हैं मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) आपके लिए शुभता और सौभाग्य लेकर आया है,जोकि बहुत बेहतर साबित होने वाला है. आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों और शुभचिंतकों का सहयोग प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक गतिविधियों को पंख लग जाएंगे. यदि आप नौकरी पेशा (Employed Person) में हैं तो आपकी आय (Income) में इजाफा होगा.
- आया (Income) के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी. यदि आप बिजनेसमैन (Businessman) हैं तो आपको लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. आप अपने उपक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएंगे. आपके निजी (Personal) और प्रोफेशनल जीवन (Professional Life) में बदलाव देखने को मिलेगा. आप सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से बड़ा लाभ प्राप्त करने में कामयाब हो जाएंगे. आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के पूरे योग बन रहे हैं.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में संतान पक्ष से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपकी खुशियों में इजाफा करेगा. यह समय सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से आपके लिए शुभ और सकारात्मक रहने वाला है. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है. पुराने रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.
- प्रेम संबंध मजबूत होंगे. प्रेमी (Love Partner) के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. यदि आप अविवाहित हैं तो आपके लाइफ में आपके किसी साथी की एंट्री हो सकती है. वैवाहिक जीवन (Married Life) सामान्य (Normal) रहेगा. वीकेंड (Weekend) धार्मिक-सामाजिक कार्य में व्यस्तता बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें: Sagittarius Weekly Horoscope (14- 20 July 2024): धनु राशि के लिए शुभ रहेगा जुलाई का यह सप्ताह, पढ़ें वीकली राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)