Capricorn Weekly Horoscope 2 To 8 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 2 से 8 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए जून महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 2-8 जून तक का समय मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
यह सप्ताह काम में आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा. लव लाइफ, वैवाहिक जीवन, बिजनेस, पढ़ाई और यात्रा आदि के लिए सप्ताह शुभ है. बस आपको स्थिर रहकर सही फैसले लेने की जरूरत है. आइये जानते हैं मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में ईश्वर की पूरी कृपा बरसती नजर आएगी. घर-परिवार से जुड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे. संतान पक्ष से जुड़ी बड़ी उपलब्धि से आपका मान सम्मान बढ़ेगा. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री (Property Sale and Purchase) की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी और खास बात यह कि आपको इसमें मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा.
- जमीन से जुड़ा (Property Related) काम करने वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. सप्ताह के मध्य में (Mid Week) विपरीत लिंग के लोगों (Opposite Gender) की मदद से रोजी रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा. इस समय यदि आप अपने ऑफिस (Office) में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर चलते हैं तो आपके काम आसानी से समय पर पूरे होंगे. कोई भी जरूरी फैसला (Important Decision) लेने में जल्दबाजी न करें.
- बिजनेस (Business) से जुड़ी की गई यात्रा (Traveling) सुखद एवं लाभदायक साबित होगी. परिवार (Parents) की ओर से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होता रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों (Competitor) को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थियों (Students) का उच्च शिक्षा (Highers Education) के प्रति रूझान बढ़ेगा.
- प्रेम प्रसंग की दृष्टि से शुभ साबित होगा. लव पार्टनर (Love Partner) के साथ बेहतर तालमेल (Bonding) देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. लव पार्टनर (Love Partner) के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे.