Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को हो सकता है भूमि से लाभ, व्यक्तिगत बातों से करियर पर क्या पड़ेगा असर
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को हो सकता है भूमि से लाभ, व्यक्तिगत बातों से करियर पर क्या पड़ेगा असर Capricorn Weekly Horoscope Capricorn people may benefit from land what will be the effect on career due to personal matters Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को हो सकता है भूमि से लाभ, व्यक्तिगत बातों से करियर पर क्या पड़ेगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/3f91351bbca2271d9b8eaea1b99c910e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Capricorn Weekly Horoscope : यह सप्ताह एक तरफ जहां सफलता से भरा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ परेशानियां भी उत्पन्न करने वाला है. कामकाज की भागदौड़ में आप निजी पारिवारिक जीवन में कुछ बातों को भूल ही जाएंगे. सप्ताह के पूर्वार्द्ध में जहां लम्बी यात्राएं होंगी, उत्तरार्द्ध में आप स्थिर होकर काम करने की सोचेंगे . इस समय भूमि - भवन से संबंधित कोई लाभ संभावित है और आप उसके लिए भागदौड़ करेंगे, वाहन से संबंधित भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. व्यक्तिगत मामलों को व्यावसायिक मामलों से दूर रखने के लिए आप कोशिश करेंगे परन्तु संभवतः ऐसा होना संभव न हो पाए. किसी वाहन या भूखंड का निष्पादन कर सकते हैं
करियर- व्यवसाय बढ़ाने के लिए जो प्रयास आप कर रहे हैं वे सफल सिद्ध होने वाले हैं . इस समय कोई अत्यन्त महत्वपूर्ण व्यक्ति आपके व्यवसाय में सहायक सिद्ध हो सकता है . आपका व्यवसाय यदि अन्य कई शहरों से बढ़ा तो यह बात टल सकती है. यदि आप महत्वपूर्ण अधिकारी हैं और व्यावसायिक यात्राएं ज्यादा होती हैं तो भी आपका स्थान परिवर्तन टल सकता है. विस्तार कार्यक्रमों में आप जोर-शोर से रुचि लेंगे और भारी खर्च करेंगे . विदेशी आय के प्रयास सफल हो सकते हैं. पिछले दो-तीन महीनों से विदेश संबंधों को लेकर ग्रह आपके पक्ष में बने हुए हैं और वे कोई अच्छी भूमिका निभा सकते हैं . बॉस से अच्छे रिश्ते रहेंगे
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय अच्छा चल रहा है और खानपान में शुचिता बरतेंगे . इस समय आप शाकाहार पर ज्यादा ध्यान देंगे और योग जैसी विधियों पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देंगे. मानसिक तनाव इतना अधिक नहीं है परन्तु शारीरिक थकान अधिक रहेगी. खान-पान में कई बार अनियमितता और बाद में आप उसको ठीक करने की कोशिश करेंगे. बुजुर्ग लोगों को पाचन तंत्र के विकार या पाइल्स जैसी समस्या उभर कर सामने आ सकती है . स्नायु विकार भी साधारण दर्जे के ही होंगे . घर में दवाई का खर्चा बढ़ेगा .
परिवार व सामाजिक - जीवनसाथी के लिए यह अत्यन्त शानदार समय चल रहा है. जीवन संघर्ष के चरम में भी वे नई ऊर्जा महसूस करेंगे और आपको साथ लेकर चलने की चेष्टा करेंगे. आपकी व्यावसायिक संधियां भी इस समय सफल रहेंगी , यद्यपि स्थितियां एकदम से आपके पक्ष में नहीं है फिर भी कोई बड़ा आश्वासन आपको टिके रहने की शक्ति देगा. भाई बहन से संबंध अच्छे रहेंगे और माता की बजाए पिता से अधिक निकट रहेंगे. संतान इस सप्ताह आपका ज्यादा सम्मान करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)