Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले को अपनी भावनाओं पर रखना होगा नियंत्रण, परिस्थितियों पर विजय पाते हुए वाणी रखनी होगी मधुर
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (27 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Capricorn Weekly Horoscope : इस सप्ताह कुछ ऐसा प्लान बनाना होगा, जिससे खुद को भी अपडेट कर पाएं. मौज-मस्ती को जीवन से कम न होने दें, समय समय पर काम से ब्रेक लेकर अराम को भी महत्व देना चाहिए. काम को करते चलिए समय आने पर स्वतः ही लाभ होगा.अपने भरोसे ही, काम को लें. यदि दूसरे के भरोसे कोई काम लेते हैं तो वह किन्ही कारणों के चलते डिच कर सकता है. भावनात्मक परिस्थिति को सजगता के साथ लेना होगा अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है. थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है, इसके साथ ही अपनी गलतियों और कमियों पर सबसे ज्यादा फोकस करना होगा.फायदे के लिए किसी का आर्थिक शोषण करने का विचार भी मन में नहीं लाना है.
आर्थिक एवं करियर- मार्केटिंग सेल से संबंधित लोगों को मन मुताबिक टार्गेट प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक कारोबार में यदि विवाद चल रहा है तो उसे लेकर परेशान न हो सही समय और प्रभु की कृपा से समस्त विवाद स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे. ऑफिशियल काम में स्थितियां सामान्य रहेगी, बहुत ज्यादा काम नहीं रहेगा लेकिन अपने दायित्व को ठीक से निभाना होगा. महिला बॉस व सहकर्मी का आदर करना अनिवार्य है. इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी आइटम का कारोबार करने वालों के लिए दिन लाभ देकर जाएगा. किसी व्यवधान की वजह से कार्यों में विलम्ब हो सकता है, ऐसी परिस्थितियों में धैर्य का परिचय देना चाहिए. कार्य को बहुत की शालीनता के साथ पूरा करने में फोकस करना चाहिए.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा जो लोग कई दिनों से बीमार चल रहें, हो तो नियमित रूप से दवा लेने में लापरवाही न करें. हाई बी.पी के मरीजों को ध्यान रखना होगा. आपको पीठ दर्द की समस्या हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि आप कोई नशा नहीं करते हो लेकिन आहार में ही हानिकारक पदार्थ का सेवन करते हों, इसका आंकलन करते हुए इससे बचना चाहिए. इस सप्ताह अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें आप किसी को चोट पहुंचा सकते हैं. सड़क व सीढ़ियों पर संभलकर चलें, इससे भी चोट-चपेट लगने की आशंका है. उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचें.
परिवार एवं समाज- घर में अनुशासन बना रहे, इस पर ध्यान देना होगा. यदि घर की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, तो अनावश्यक खर्चों की प्रति अंकुश लगाना होगा. वहीं दूसरी ओर सभी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ाने से बचना चाहिए. अपनों को आपसे मदद की आवश्यकता पड़ती है तो निसंकोच मदद करनी चाहिए. घर का माहौल शांत रहें, इस पर विशेष ध्यान रखें वहीं दूसरी ओर यदि बिजली से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो उसे जल्दी ठीक कराना होगा, ग्रहों की स्थितियाँ अग्नि संबंधित दुर्घटनाएँ करा सकती हैं. माता-पिता से दूर रहते , तो उनसे फोन पर हाल-चाल लीजिए. घर में एक साथ रहते हैं, तो उनकी सेवा करने का मौका नहीं गंवाना होगा.