Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को वाणी पर रखना होगा नियंत्रण, नौकरी में मिलेगी शुभ सूचना
Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह 07 मार्च से 13 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Capricorn Weekly Horoscope : इस सप्ताह निवेश करने से पहले एक बार विचार कर लें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. पुरानी गलतियों से सीखने का प्रयास करें, साथ ही विरोधियों की संख्या में कमी आयेगी. छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में 10 तारीख के बाद से मानसिक तौर पर विशेष अलर्ट रहना चाहिए. काल्पनिक विचारों को अधिक महत्व न दें, नहीं तो कल्पनाओं में खोकर कुछ भी नहीं कर पाएंगे. मन को शांत रखें, वहीं दूसरी ओर कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग मानसिक पटल पर गहरी छाप छोड़ सकते हैं. सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की सलाह है. दिमाग में पुराने तनाव को स्थान न दें, प्रसन्नता और रिलेक्स के साथ समय को व्यतीत करना बेहतर साबित होगा. बुक पढ़ें, मनपसंद कार्य व मूवी को इंजॉय करना भी एक अच्छा विकल्प होगा.
आर्थिक एवं करियर- मकर राशि वालों को इस सप्ताह ऑफिस हो या घर वाणी को बहुत संतुलित करके रखने की आवश्यकता है, विशेष कर जो लोग आपके बहुत निकट हैं उनके ऊपर आग बबूला कतई न हों. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, अचानक ऑफिस से मीटिंग की सूचना मिलने की आशंकाएं बनी हुई है. नई नौकरी के लिए कहीं अप्लाई किया है तो वहां से कॉल आने की संभावनाएं बनी हुई है. जो लोग मैन्यूफैक्चरिंग और उत्पादन से जुड़े हुये हैं, उनके लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. लोहे का कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. व्यापारी वर्ग नये सम्पर्कों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. पैतृक व्यापार में रुके हुए कार्य बन सकते हैं. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा तो वहीं, व्यापार को बढ़ाने के लिए नए आइडिए आएंगे जिसका आने वाले दिनों में प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है, प्रॉपर डाइट पर ध्यान रखें. वर्तमान समय में यदि स्वास्थ्य में गिरावट आयी है, तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क में रहें. बासी खाना या जंक फूड का सेवन करने से भी बचना होगा. सप्ताह मध्य में खासकर सेहत को देखते हुए, बाहर का भोजन खाने से बचना चाहिए. ग्रहों की स्थिति से प्रतिरोधक क्षमता कमजोर चल रही है. यदि डॉक्टर ने किसी प्रकार का परहेज बताया है तो उसे अनदेखा न करें. हृदय रोगियों को इस सप्ताह सचेत रहना होगा, ऐसे में अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज जरूरी है.
परिवार एवं समाज- पिता को आर्थिक लाभ एवं आजीविका के क्षेत्र में उन्नति मिलने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही हैं. जीवनसाथी की भावनाओं को समझे तथा उनके साथ कुछ खट्टी मीठी बातों को याद करें जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. किसी जरूरतमंद परिवार को क्षमतानुसार सहायता करना चाहिए, उनका आशीर्वाद आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा. वर्तमान समय में संतान की संगत पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखें. कुल से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है. घर में यदि किसी का बर्थडे है तो सबके साथ एंजॉय करें, उन्हें गिफ्ट दें. परिवार में बेवजह की बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.