Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले को गलतियों से सीखते हुए उठाना होगा लाभ, बढ़ेगा आत्मबल
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह ( 03 जनवरी 2022 से 09 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Capricorn Weekly Horoscope : इस सप्ताह किसी भी कार्य को सतर्क होकर करने की जरूरत है पिछली गलतियों से इस बार कुछ सीखना चाहिए और यह देखते चलें की कहीं यह गलतियां दोबारा तो नहीं हो रही है क्योंकि ऐसा करने से आप में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती दिखेगी. सप्ताह मध्य में आपको मल्टीपल टास्क मिलेंगे. जिसको लेकर आपको परेशान नहीं होना है, बल्कि उन कार्यों को बहुत ही सजगता के साथ करना प्रारम्भ करें, और आप देखेंगे गणपति जी की कृपा से आपके कार्य सब अच्छे बनते चले जाएंगे और कार्य भी बाधित नहीं होगी. सप्ताह की शुरुआत में अपनों की मदद करनी पड़ सकती है.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र की बात करें तो भाग्य पर भरोसा रखें, वहीं दूसरी और कार्य को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी का पूर्ण सहयोग लेना चाहिए. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों निस्संदेह दूसरों से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. जिन व्यापारियों का आर्थिक स्थिति के चलते कार्य पूरी तरह से बंद हो गया था अब उसको पुनः चलाने की कुछ संभावनाएं बनती हुई नजर आ रही है. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों के लिए अति व्यस्तता का समय रहेगा वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों के लिए स्थितियां सामान्य रहने वाली है. ऑफिशियल कार्य बनते हुए दिख रहे हैं. पेंडिंग कार्यों को आप पूरा करने में सफल होंगे. सहकर्मियों से तालमेल बना कर चलना होगा, बेवजह उन पर क्रोध न करें.
स्वास्थ्य- सेहत में इस सप्ताह आपको शुद्ध जल ग्रहण करना चाहिए क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति जल के द्वारा संक्रमण करा सकती है. स्वास्थ्य के मामले में कोई कंप्रोमाइज न करें अन्यथा हेल्थ बिगड़ने में देर नहीं लगेगी. दवा का सेवन समय से करें. खानपान का ध्यान रखें. दवा का प्रयोग करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लें. अन्यथा एलर्जी हो सकती है. 6 तारीख के बाज विषाक्त रोग होने की आशंका है जैसे मलेरिया, डेंगू, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग इत्यादि.स्वास्थ्य पर ध्यान देना है पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है. खासकर कब्ज को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह गरीब बच्चों के लिए जो भी सहयोग बन पड़े करना चाहिए. बच्चों को भोजन, कपड़े, पढ़ाई की व्यवस्था एवं अन्य उनकी जरूरत की वस्तुओं का दान करना चाहिए.गार्डनिंग करनी चाहिए. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए.क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको वनस्पतियों द्वारा लाभ पहुंचाना चाहती है. सप्ताह मध्य में उन लोगों से संपर्क करिए जिनसे बहुत दिनों से बात नहीं हुई है रिश्तों को बनाएं रखने के लिए आपको निरन्तर लोगों से संपर्क बना कर रखना चाहिए.कहीं से खुशखबरी मिल सकती है. परिवार या किसी परिचित के यहां से नन्हे मेहमान की आने की शुभ सूचना मिलने की संभावना है.
यह भी पढें:
Zodiac Signs : डर छू भी नहीं पाता है, जिनकी होती है ये राशि, चुनौतियों का डटकर करते हैं मुकाबला
Horoscope : 2022 में इन राशियों को लक्ष्य को पाने में मिल सकती है सफलता, भूलकर भी न करें ये काम