Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले लक्ष्य को भेदने के लिए इच्छा शक्ति का करें विकास. बढ़ेगी काम की व्यस्तता
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 से 26 दिसंबर) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले लक्ष्य को भेदने के लिए इच्छा शक्ति का करें विकास. बढ़ेगी काम की व्यस्तता Capricorn Weekly Horoscope Capricorn will penetrate the target with will power work will increase in the office Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले लक्ष्य को भेदने के लिए इच्छा शक्ति का करें विकास. बढ़ेगी काम की व्यस्तता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/bb2b37188a950d709cd64ac7e5bf1a53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वाले इस सप्ताह मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ नजर आएंगे, साथ ही किन्हीं कारणों से मन विचलित हो सकता है. भजन कीर्तन करें और सत्संग एवं धार्मिक चीजों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दें. कामकाज में खुद को व्यस्त रखना चाहिए, आप जितना अधिक व्यस्त रहेंगे उतना अच्छा महसूस करेंगे. इस बार इच्छा शक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए यह जरूरी है. कठिन परिस्थिति में गुरु का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और समस्या का समाधान भी तुरंत मिलेगा. इस सप्ताह कर्म और भाग्य का अच्छा संतुलन रहेगा. मेहनत के परिणाम भी जल्दी प्राप्त होंगे. उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो स्वभाव में कुछ अंतर्मुखी है ग्रहों की स्थिति उनको बहिर्मुखी बनाना चाहती है. संगीत सुने और कला को महत्व दें.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र में पूरी एनर्जी लगानी चाहिए. सभी जगह से अपने को डिफोक्स करना होगा, परिणाम स्वरूप अच्छे रिजल्ट जल्दी ही मिलेंगे. ऑफिस में आपके सीनियर अवकाश पर चलें जाए और उनका कार्यभार भी संभालना हो तो खुश होकर इस जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा. संगीत कला से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में नये बदलाव को लेकर आपके द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को वाणी में गंभीरता रखनी चाहिए हल्की वाणी बड़े ग्राहकों से विवाद करा सकती है. जो लोग पिता के सहयोग से नया व्यापार शुरु करना चाहते हैं, तो उन्हें पिता के लिए गए निर्णय पर भरोसा रखना होगा. व्यापार को बढ़ाने का समय चल रहा है.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह सर्वाइकल के रोगियों को सजग रहना होगा. अपने खान-पान को लेकर इस बार सजग रहना है. स्प्राउट, खिचड़ी या फलों का सेवन भोजन में शामिल करना चाहिए. अगर किसी बीमारी के चलते आप दवाइयों का सेवन करते है तो उसको भी नियमित लेना न भूलें. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधी चेकअप भी करवा सकते है. गर्भवती महिलाओं को सजग रहने की आवश्यकता है. इस राशि के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. लीवर से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यदि कोई अधिक परेशानी हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिए, उन्हें पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है, मां बच्चों के खानपान पर ध्यान दें.
परिवार एवं समाज- सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए. यदि किसी जरूरतमंद की मदद करनी पड़े तो अवश्य करें. पिता के साथ समय व्यतीत करें, यदि साथ नहीं रहते हैं फोन पर हाल-चाल लें. पारिवारिक स्थिति व्यस्तता पूर्ण रहेगी, सभी पारिवारिक सदस्य अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे. परिवार संबंधित समस्याएं दूर होने लगेगी. परिचितों के पास से निमंत्रण मिल सकता है. यदि परिवार के लोग मिलकर कोई प्रॉपर्टी लेना चाहते है तो दस्तावेजों को ठीक से पढ़कर ही आगे निर्णय लें. परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. घर से संबंधित कोई कार्य कराने की सोच रहें है तो अभि कुछ समय के लिए रुक जाना ही बेहतर होगा.
मकर राशि वाले गैर कानूनी कार्यों से रहें दूर नहीं तो हो सकती है समस्या
मंत्र की गहराई को जानकर करें मंत्र सिद्धि, सच्चे मन से करें जाप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)