Capricorn Weekly Horoscope : इस सप्ताह के शुरू होते ही आप समस्याओं में घिर सकते हैं. कार्य में कई तरह के अवरोध सामने आएंगे, ऐसे में गुरु का सानिध्य और सच्चे मित्रों के सहयोग से समस्याओं का समाधान खोज पाएंगे. सभी कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने की इच्छा होगी परंतु किसी न किसी कारण से आपको प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. पिछले सप्ताह दूसरों को समझने में निकाल दिया है, लेकिन अब आप स्थितियों को देखते हुए योजनाओं को बनाने का समय है. नवरात्रि में आपको अत्यंत सावधानी से काम करना है, क्योंकि मन में उच्चाटन का भाव पैदा हो सकती है. इस बार ज्ञान के साथ साथ सुख सुविधाओं का भी ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. देवी मां की उपासना करें और इस नौ दिन देनी को मीठे का भोग अवश्य लगाएं
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ग्रहों की स्थितियाँ नौकरी संबंधित मामलों में आपका सहयोग करेंगी. पिछले पेंडिंग कार्यों को भी खत्म करने में फोकस करना चाहिए. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह शुभ रहने वाला है. टीम को लीड करना पड़ सकता है, तो वहीं उनकी छोटी-छोटी गलतियों को ठीक करते चले. महत्वपूर्ण फाइल को संभाल कर रखें आपसे खोने की आशंका है. पार्टनरशिप में कार्य करने वाले व्यापारी नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने से पहले पार्टनर के सुझावों को अनदेखा न करें. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से पैसे को लेकर वाद-विवाद करने से बचे.व्यापारियों को नया स्टॉक लेना चाहिए, इससे भविष्य में लाभ होने की संभावनाएं हैं. खानपान का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगते नजर आ रहे हैं.
स्वास्थ्य- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको सजग रहना है क्योंकि मांसपेशियों में खिंचाव व दर्द हो सकता है. भोजन में वसा की मात्रा भी कम रखनी है, हृदय स्वस्थ रहे इसके लिए इस सप्ताह कोलेस्ट्रॉल की जांच अवश्य कराएं. जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें इन्फेक्शन जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखें. सप्ताह के अंत तक कोशिश करें की बहुत गरिष्ठ और तला व चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें. पेट दर्द की समस्या हो सकती है. दिनचर्या को अव्यवस्थित न होने दें. अनावश्यक तनाव व भाग दौड़ स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. इस राशि के छोटे बच्चों को ऊंचाई से बचाकर रखें गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं.
परिवार एवं समाज- इस बार नवरात्रि का पर्व पूरे परिवार के साथ मनाने की व्यवस्था बनाए, यदि कन्या भोज करा सकें तो और भी अच्छा होगा. मनपसंद भोजन का भी आनंद सबके साथ ले सकते हैं. किसी जरूरतमंद को आवश्यकतानुसार कुछ दान-पुण्य करना चाहिए. अविवाहितों की विवाह संबंधों की बात आगे बढ़ेगी, तो वहीं जिन लोगों की बात पहले से चल रही है उनका रिश्ता पक्का होने की पूरी संभावना है. संतान के लिए भी सप्ताह अत्यंत लाभप्रद है, यदि संतान की कामना है तो नए मेहमान की संभावना बन रही है. बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में रहने का मौका प्राप्त होगा. जीवनसाथी का सामाजिक रूप से मान सम्मान बढ़ेगा.
गौ माता की सेवा मात्र से ही दूर हो जाते हैं सभी कष्ट, इन उपायों को करने से दूर होंगी सभी परेशानियां