Capricorn Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआती समय अपेक्षा से थोड़ा कम फल लिए रहने वाला है. ऑफिस में अपने काम को समय से निबटाने के लिए आपको अपने सीनियर और जूनियर से तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा. आपके दुश्मन सक्रिय रह सकते हैं, ऐसे में सावधान रहें और अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें.
सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं है, आप मौसमी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं, जिसके चलते आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है. आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहने के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है.
करियर-बिजनेस (Career-Business) के संबंध में की गई यात्रा अपेक्षा से कम फल देने वाली साबित होंगी. कामकाजी महिलाओं को ऑफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.
प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने प्रेमी (Love Partner) को लेकर नकारात्मक विचार लाने से बचें. प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में शक करने की बजाय चीजों को स्पष्ट करना लेना बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Capricorn Rashifal 2025: बुध गोचर मकर राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.