Capricorn Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 मार्च तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)
- मकर राशि के लिए सप्ताह का शुरुआत अत्यंत ही शुभ साबित होगा. आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. जीवन में चली आ रही अड़चनें स्वत: दूर होती हुई नजर आएंगी.
- कामकाज और करियर की दृष्टि से अत्यंत शुभ साबित होगा. बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी तो वहीं नौकरी पेशा वालों के मनचाही जगह पर ट्रांसफर की मनोकामना पूरी होगी. राजनेताओं के उच्च पद की प्राप्ति के योग बनेंगे. आप पाएंगे कि वित्तीय दृष्टि से समय आपके लिए अनुकूल बनने लगा है.
- बिजनेस के विस्तार की प्लानिंग साकार होती हुई नजर आएंगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को मनोकूल परिणाम प्राप्त होंगे. विदेश में व्यापार करने वालों को विशेष सफलता की प्राप्ति संभव है. सिर्फ कामकाज की दृष्टि से बल्कि पारिवारिक दृष्टि से भी आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा.
- परिवार के सदस्यों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी. आपको घर-परिवार से जुड़े किसी सदस्य की तरफ से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. संतान पक्ष की विशेष उपलब्धि से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. पारस्परिक मधुरता में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बनी रहेगी. आप अपने घर-परिवार को अधिक समय देने में सफल होंगे.
ये भी पढ़ें: Leo Weekly Horoscope 2025: सिंह राशि वाले जोखिम भरे निवेश से बचें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.