Capricorn Weekly Horoscope 2025: मकर राशि वाले प्रेमी या जीवनसाथी के प्रति रहें लॉयल, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Capricorn Weekly Horoscope (24 to 30 March 2025): मार्च का आखिरी सप्ताह मकर के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिष (Best Astrologer) जानें से मकर के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Makar Saptahik Rashifal).

Capricorn Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 मार्च तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह का शुरुआती समय मिलाजुला रहने वाला है. आपके कार्य कभी बनते तो कभी अटकते नजर आएंगे. सोचे हुए कार्य समय पर नहीं पूरा होने पर आपके भीतर तनाव और झुंझलाहट की अधिकता रहेगी. आपको धैर्य रखते हुए किसी भी विषम परिस्थिति में आपा खोने से बचना चाहिए अन्यथा बनती बात भी बिगड़ सकती है.
- संबंध और सेहत दोनों की दृष्टि से आपको खूब सचेत रहने की आवश्यकता है. सप्ताह के मध्य में मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. आप व्यवसाय में मंदी का अनुभव कर सकते हैं.
- इनकम के मुकाबले खर्चों की अधिकता के चलते आपकी वित्तीय स्थिति डगमगा सकती है. बिजनेसमैन को अपने साझेदार, आपूर्तिकर्ता और ग्राहकों (Partner, Suppliers and Customers) से अपने संबंध बेहतर बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए.
- प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को अन्य विद्यार्थियों के मुकाबले अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं. लवर हो या फिर जीवनसाथी उसके प्रति ईमानदार रहें.
ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope 2025: तुला राशि वाले छोटी-मोटी परेशानियों से घिरे रहेंगे, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
