Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों को ऑफिस की पॉलिटिक्स से रहना होगा दूर, केवल काम पर रखें फोकस
मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Capricorn Weekly Horoscope: इस सप्ताह मकर राशि वालों को मन में प्रसन्नता बनाए रखने की सलाह है, हो सकता है मन में नकारात्मकता स्पेस घेरने का कार्य करें. सप्ताह को आनंद और प्रेम से भरा रखना है. खुशियों को अपनों के साथ बांटे. प्रसन्नता में और बढ़ोतरी होगी. पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए आपको सजग रहना चाहिए, इस समय हाथ में हाथ रखकर बैठने से कुछ हासिल नहीं होगा. कही से ज्ञानार्जन करने का मौका मिले तो इसे बिल्कुल भी हाथ से न निकलने दें. लाभ लेने का सही समय चल रहा है. मानसिक रूप से स्ट्रांग रहना होगा. प्रत्येक परिस्थिति में खुद को ढालने की कोशिश करें. आपके द्वारा की गई कोशिश भविष्य में उन्नति के द्वार खोल सकती है. अनुभवी लोग आपका मार्गदर्शन करेंगे. जिनसे मिलकर भविष्य के लक्ष्य स्थापित करने में सक्षम हो पाएंगे.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्रमोशन मिलने से बैंक-बैलेंस ग्राफ बढ़ने की संभावना है. टीम के साथ कामकाज को लेकर अनबन की आशंका है. उच्चाधिकारी और बॉस के सानिध्य में रहने का मौका प्राप्त होगा, ऐसी स्थिति में नया सीखने का मौका मिलेगा. नौकरी बदलने की संभावना है. ग्रहीय स्थितियां ऑफिशियल काम को उच्च स्तर तक ले जाने की ओर इशारा कर रही हैं. सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ होगा. जो लोग किसी प्रजोक्ट पर कार्य कर रहें हैं उन्हें इस बार उससे संबंधित सब्जेक्ट में माहिर बनना है.ऑफिशियल कार्यों में प्रयास लाभ के रूप में प्राप्त होगा अर्थात मेहनत रंग लाएगी. सप्ताह मध्य में पॉलिटिक्स में बिल्कुल न पड़े, इससे बॉस की नजरों में आपकी छवि खराब हो सकती है. ग्राहकों से तालमेल बनाए रखने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा और नए क्लाइंट भी बनेंगे. व्यापार बढ़ाने की ओर प्रयास करने वालों को सफलता मिलेगी. मेडिकल के कारोबार करने वालों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. नया व्यापार स्टार्ट करने की रूप -रेखा बन सकती है.
स्वास्थ्य- मकर राशि वालों को आहार में विटामिन का भरपूर उपयोग करना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर जिन लोगों को कैल्शियम से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वह डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें. इस राशि के नवजात शिशुओं को पेट में दिक्कत हो सकती है, ऐसे में माताएं इनका विशेष ध्यान रखें. बिना इंस्ट्रक्टर की सलाह के कोई एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कम जानकारी के कारण दर्द या चोट का सामना करना पड़ सकता है. धारदार वस्तु से चोट लगने की आशंका बन रही है, ऐसे में सावधानी बरतनी होगी. मौसम का बदलाव बीमारियों को न्योता दे सकता है. बुखार व जुकाम से खुद को बचाकर रखना होगा. दुपहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट पहनना न भूलें.
परिवार एवं समाज- इस बार ग्रहीय स्थितियां पारिवारिक कलह में सुधार कराने वाली चल रही है, साथ ही पारिवारिक झगड़े भी समाप्त होंगे. घर से दूर रहने वाले इस बार की होली अपनों के साथ सेलिब्रेट करने की योजना बनाए. रंगो का उत्सव घर का माहौल प्रफुल्लित रखेगा. छोटे भाई बहन यदि विवाह योग्य हैं तो इस सप्ताह उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. समय मिलने पर संध्या के समय सपरिवार भगवत भजन करें, ऐसा करने से परिवार में एकता का अनुभव होगा. जीवनसाथी के साथ अधिक समय व्यतीत करने का मौका प्राप्त होगा. संपत्ति में बढ़ोतरी होने की संभावनाएं बनी हुई है, कोई ऐसा मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. अनावश्यक खर्च वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
कन्या राशि वालों का हो सकता है प्रमोशन, ग्रहों की स्थिति बनाएंगी नई पहचान