Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों की स्मार्टनेस करेगी लोगों को प्रभावित, प्रमोशन लिस्ट में आ सकता है नाम
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (17 जनवरी 2022 से 23 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों की स्मार्टनेस करेगी लोगों को प्रभावित, प्रमोशन लिस्ट में आ सकता है नाम Capricorn Weekly Horoscope The smartness of Capricorn will impress people Your name may appear in the promotion list Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों की स्मार्टनेस करेगी लोगों को प्रभावित, प्रमोशन लिस्ट में आ सकता है नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/ca3df005672126879cee1550512e00c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Capricorn Weekly Horoscope : इस सप्ताह कुछ काम बनते-बनते रुक जाए तो इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. न ही अपने आत्मविश्वास में कमी लाना है बल्कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य के साथ अपने काम को करते रहने में ही फायदा है. सप्ताह मध्य के बाद मानसिक स्थितियों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे मन में आनंद का संचार भी होगा. वहीं स्मार्टनस् और कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है. इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद न करते हुए अच्छा होगा की अपने कार्यों पर ही फोकस करें.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र में पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करते रहें. पदोन्नति के समय आपका यही काम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आपकी ईमानदारी व काम के प्रति समर्पण को देखकर बॉस आपसे प्रभावित हो सकते हैं. प्रमोशन की लिस्ट में आपका नाम हो सकता है. ऑफिस में कार्य को लेकर अधिक प्रेशर होने की आशंका है. इसलिए आज व्यक्तिगत और ऑफिस के कार्य में बैलेंस करके चलना होगा.व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी मित्र के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें व्यापार और संबंध दोनों को अलग-अलग रखना होगा. जो लोग दवा का व्यापार करते हैं उनको लाभ मिलता दिखाई दे रहा है.
स्वास्थ्य- सेहत की बात करें तो इस सप्ताह से सुबह उठकर योगाभ्यास करने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे आपको मानसिक शांति और शारीरिक बल प्राप्त होगा. यदि आपको कोई हल्की फुल्की बीमारी है, तो बिस्तर न पकड़े. बल्कि एक्टिव रहना चाहिए और यह भी ध्यान रखना होगा की लगातार काम भी नहीं करना है, काम के बीच में थोड़ा रेस्ट भी करते चलें. 20 तारीख के बाद फंगल इंफेक्शन होने की आशंका बनी हुई है, इसको लेकर सजग रहें. साथ ही पाचन शक्ति भी कमजोर हो सकती है, ऐसे में अपने खान-पान को नियमित रखना चाहिए.
परिवार एवं समाज- बहन से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा हो तो अब सब भूल कर संबंध ठीक करने होंगे. गलतियों को माफ करने से समाज में आपका ही कद ऊंचा होगा. घरेलू समस्याएं राई का पहाड़ बना सकती हैं. छोटी-सी समस्या को इतना अधिक महत्व न दें कि वह तनाव का रूप ले लें. समस्याओं को शांति के साथ सुलझाएं.महिलाएं अपने घर को सुसज्जित करें. यदि सजावट से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी करने की सोच रहीं है तो कर सकती हैं. माता पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना बन रही है जो आपको प्रसन्नता का अनुभव कराने वाली होगी.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)