Capricorn Horoscope 2025 Health: मकर राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.


नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे मकर राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.


मकर राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Makar Rashifal 2025 Health)



  • साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव से नवम- पंचम राजयोग रहेगा जिससे नया साल हेल्थ और ट्रैवल के लिहाज से आपके लिए कुछ अच्छे अनुभव और यादें देने वाला रह सकता है.

  • 13 अप्रैल से 14 मई तक अष्टम भाव के देव सूर्य पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे अपनी उम्र वर्ग में आप हेल्दी रहते हुए कुछ अच्छे और नये मापदंड बना सकते हैं.

  • 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे आपकी हेल्थ अप टू मार्क रहेगी. मेडिटेशन और योग की आदत आपके हमउम्र लोगों और छोटी उम्र के लिए भी एक अच्छा उदाहरण पेश करेगी. छोटी-मोटी मोच, स्ट्रेस को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को ग्रीन सिग्नल दे रहा है. बस वाहन सावधानी से चलाएं.


मकर राशि के लिए उपायः शनिवार के दिन व्रत रख कर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें. काली माला से ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनयै नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें. काले तिल, छाता, जूते, लोहे के पात्र, काले वस्त्र, कम्बल आदि का दान 21 शनिवार करना हितकर रहेगा.


ये भी पढ़ें: Capricorn Yearly Love Horoscope 2025: लव और रिलेशनशिप के लिए गोल्डन टाइम रहेगा 2025, पढ़ें मकर वार्षिक लव राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.