Capricorn Yearly Horoscope 2024: साल की शुरुआत बहुत कुछ सोचते हुए, कई सारी बातों का आंकलन करते हुए होगी, जहाँ आप क्या खोया या कैसे बेहतर बनाया जा सकता है सोचेंगे. प्लानिंग और स्ट्रैटेजाइज़ करने के लिए यह समय अनुकूल है.  साल के मध्य में खूब क्लैरिटी होगी की क्या कर रहे हैं और कहाँ जा रहे हैं, इस साल आप अपने गोल्स अचीव कर पाएंगे . अपने ख़यालोको और जज़बातों को अच्छे से नियंत्रित कर आप अनुशासित होंगे.


ये साल आपको डीसीप्लिनड बनाएगा. ये साल मान सम्मान के लिए मिला जुला साल है.  नाम ज़रूर होगा.  जब किसी वजह से भय की ऊर्जा आपके इर्द गिर्द होती है तब आपको विश्वास और अनुशासन ही निर्भीक बनाता है. मन के अनुशासन से आप मज़बूत बनते हैं और कामयाबी हासिल करते हैं. जब मन नहीं होगा तब भी समय पर उठेंगे , दर होगा किसी का तब भीजो आपके लिए ज़रूरी है वो करेंगे तो आपकी आवाज़ मज़बूत बनेगी. लिखा-पढ़ी के काम ध्यान से करिएगा, ख़ास तौर पर अगर वो कानूनी दस्तावेज़ हो, कोर्ट कचहरी का काम हो.  हर तरह के लीगल पेपरवर्क को ध्यान से करना रहेगा , कोई चूक आपको नुक्सान पहुंचा सकती है.  


सेहत को लेकर लम्बी परेशानी कई मकर नेटिव्ज़  के लिए बनी रह सकती हैं लेकिन मई के बाद वो भी सुलझ जाएँगी. ये साल आपके लिए बहुत लाभदायक और खुशियों से भरा रहेगा. परिवार से भरपूर प्रेम और सपोर्ट मिलेगा.  यहाँ से आपकी सोच में भी बदलाव होगा. पढाई लिखे में मन लगेगा, अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप आध्यात्मिक हो कर और ज़्यादा डिस्कॉपलीनेड हो सकते हैं. बहुत सारी नॉलेज और क्रिएटिविटी सीखने को, जानने को मिलेगी.


लम्बी दूरी की यात्रों के अलावा ये आपके लिए आध्यात्मिक प्रगति करने का साल है. कुछ ठहराव लेकर आने वाले साल अक्सर आपको बोरियत में बांध देते है ताकि आप नया कुछ करके खुद को एक्सप्लोर करें.भाई बहनों में, आपके सिब्लिंग्स में कुछ अनबन हो सकती है. जो लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या डिजिटल डिवाइस या तकनीक से जुड़ा कोई बिज़नेस करते हैं उन्हें फायदा हो सकता है. 


Ank Jyotish: पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं जिन डेट्स पर जन्मी महिलाएं, जानें कौन सा है वो मूलांक