Car Astrology: मंगल दिलाता है रौबदार वाहन, किस ग्रह से मिलती है कैसी गाड़ी, जानिए आपको कौन सा ग्रह दिलाएगा कैसा वाहन
Car Astrology: कुंडली में वाहन संबंधी कारक ग्रह जिस प्रकृति के होते हैं वह उसी तरह का वाहन भी दिलाते हैं.
Car Astrology: आज कल वाहन शौक के साथ-साथ जरूरत भी हो गया है. जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में अब वाहन की उपयोगिता काफी बढ़ गई है. वाहन जीवन का एक बहुत जरूरी अंग हो गया है, वाहन का अभाव आपको व्यावहारिक रूप से पंगु बना देता है देखा जाए तो वाहन की उपयोगिता अनिवार्य हो गई है. तेज रफ्तार से दौड़ती जिंदगी में वाहन बहुत उपयोगी वस्तु है.
कौन सा ग्रह किस प्रकार के वाहन दिलाता है ? कुंडली में वाहन संबंधी कारक ग्रह जिस प्रकृति के होते हैं वह उसी तरह का वाहन भी दिलाते हैं. जन्म कुंडली में चौथे भाव, चौथे भाव का मालिक और शुक्र वाहन दिलाने में अहम भूमिका निभाते है. चौथे भाव का स्वामी शुभ राशि में हो और चौथे भाव पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो व्यक्ति अच्छा वाहन खरीदता है. कुंडली में अति मंहगे और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहनों के प्रमुख कारक चंद्रमा और शुक्र होते हैं. प्रश्न कुंडली में वाहन प्राप्ति के योगों में चंद्रमा और शुक्र का योग हो और ये बली हों तो व्यक्ति के स्तर से भी ऊंचे स्तर का वाहन उसे प्राप्त होता है.
सूर्य दिलाए सरकारी गाड़ी- कुंडली में अगर चौथे भाव या चौथे भाव के मालिक का संबंध सूर्य से बन जाए तो व्यक्ति का वाहन सूर्य से प्रभावित होता है. सूर्य ग्रह जब भी वाहन दिलाता है तो वह राजसी वैभव से संबंधित होता है. व्यक्ति को सरकारी गाड़ी मिल सकती है. अगर व्यक्ति सरकार से संबंधित नहीं है तो वह ऐसे ब्रांड की गाड़ी खरीदता है जिसका प्रयोग जिलाधिकारी मंत्री या दंडाधिकारी करते हो. ग्रह की वजह से व्यक्ति सफेद रंग का वाहन खरीदने में अति रुचि रखता है.
मंगल दिलाता है शक्तिशाली व प्रभावशाली वाहन- कुंडली में चौथे भाव पर मंगल की दृष्टि पड़ जाए या चतुर्थ मंगल के साथ हो जाए तो व्यक्ति प्रभावशाली वाहन खरीदता है. ऐसे वाहन खरीदता है जो बाहुबली व्यक्ति अधिक प्रयोग करते हैं उसका वाहन भारी मजबूत और अधिक सीसी वाला होता है चार पहिया वाहन में व्यक्ति जीप के आकार के वाहन ऊंचे और चौड़े पंजे वाले वाहन अधिक पसंद करता है वहीं दो पहिया में पावर बाइक दिलाता है मंगल ऐसी गाड़ी खरीदवाता है जिसको पुरुष वर्ग के द्वारा अधिक प्रयोग किया जाता है.
गुरु दिलाता है ज्यादा सीटर वाला वाहन- जब गुरु वाहन दिलाता है तो वह बाजार में परखा हुआ वाहन ही दिलाता है व्यक्ति नयी लॉन्चिंग वाले वाहनों को खरीदने में रुचि नहीं रखता है गुरु जब वाहन दिलाता है तब व्यक्ति अत्यधिक पारिवारिक सदस्यों के बैठने की स्थिति को ध्यान में रखकर वाहन पसंद करता है व्यक्ति ऐसा वाहन खरीदना है जो मजबूत और ताकतवर हो उसे हल्के वाहन बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं सपरिवार यात्रा की जा सके इस बात को भी वह बहुत अधिक ध्यान रखता है व्यक्ति 8 से 10 सीटर वाला वाहन खरीदना ज्यादा पसंद करता है क्योंकि उसके कारक गुरु होते हैं व्यक्ति के लिए वाहन में सुख सुविधाओं की बहुत अधिक मांग नहीं होती है.
शनि दिलाता है व्यावसायिक वाहन- शनि का संबंध चौथे भाव से हो जाए तो व्यक्ति वाहन ऐसा खरीदता है जिसका प्रयोग व्यवसाय तरीके से भी किया जा सके व्यक्ति वाहन खरीदते समय अधिक से अधिक सवारी आने की व्यवस्था देखता है भारी भरकम और बड़े मालवाहक वाहनों के कारण शनिदेव होते हैं ट्रक, ट्रैक्टर, लॉरिया, जहाज आदि सभी शनिदेव की कृपा से ही प्राप्त होते हैं.
अच्छी पिक अप की गाड़ी दिलाता है चंद्रमा- कुंडली में वाहन दिलाने वाली स्थिति और भाव का संबंध अगर चंद्रमा से हो जाए तो व्यक्ति ऐसा वाहन खरीदता है जिसका पिकअप बहुत अच्छा होता है गाड़ी खरीदते समय व्यक्ति मजबूती से ज्यादा उसकी गति पर ध्यान देता है वह ऐसा वाहन लेना पसंद करता है जो बहुत कम जगह में घुमाया जा सके पुरुष व्यक्ति अपनी पत्नी, बेटी, बहन मां यानी घर की स्त्री को पसंद आने वाली गाड़ी खरीदता है ऐसे वाहन चंद्रमा के कारकत्व में आते हैं चंद्रमा जब भी वाहन दिलाता है तो बहुत चटक खरीदने की इच्छा उत्पन्न नहीं करता क्रीम, सफेद, सिल्वर जैसे हल्के रंग ही खरीदने के लिए प्रेरित करता है.
स्पोर्ट्स लुक की गाड़ी दिलाता है बुध- बुध ग्रह में राजकुमार होता है इसलिए यूथ को पसंद आने वाली गाड़ी खरीदवाता है बुध का संबंध खेल से भी होता है इसलिए स्पोर्ट्स वाहन भी दिलाता है व्यक्ति तेज गति के साथ-साथ लुक पर भी ध्यान देता है बुध प्रधान व्यक्ति स्पोर्टी लुक का वाहन खरीदना ज्यादा पसंद करता है व्यक्ति अगर साधारण गाड़ी भी लेता है तो बाद में उसका लुक स्पोर्टी करवा लेता है.
सुख सुविधाओं से लैस होता है शुक्र का वाहन- अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित सुख-सुविधाओं से युक्त वाहन दिलाने वाला होता है शुक्र. शुक्र प्रधान व्यक्ति वाहन खरीदते समय सुख-सुविधा ऐसी, म्यूजिक सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं पर ध्यान देता है. शुक्र की वजह से ही व्यक्ति महंगी से महंगी गाड़ी खरीदता है. शुक्र कारकत्व में सुरक्षा के अत्याधुनिक तरीके वाले वाहन भी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है