घर से निकलते ही यदि हो जाए ये 'अपशगुन', तो क्या करें? जानें उपाय
Good and Bad astrology signs: शुभ कार्य से यदि घर से बाहर जा रहे हैं और कोई अपशगुन हो जाए तो क्या करना चाहिए. जानते हैं.
shagun apshagun vichar: कई बार हमारे आसपास होने वाली घटनाएं भी शगुन- अपशगुन का संदेश देती हैं. कई बार इनकी अनदेखी भारी भी पड़ जाता है. पुरातन काल में लोगों ने अपने ज्ञान और अनुभव से शगुन-अपशगुन का विचार किया था. शगुन शास्त्र इसी के बारे में बताता है. कई बार अपशगुन होने पर घबरा जाते हैं. लेकिन इससे घबराना और भयभीत नहीं होना चाहिए.
शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और कोई अपशगुन हो जाए तो क्या करना चाहिए आइए जानते हैं.
दूध का अपशगुन: किसी शुभ कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं और तभी दूध उबलकर जमीन पर गिर जाए तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. इस स्थिति में थोड़ी देर रूक जाना चाहिए और माता पार्वती की पूजा कर घर से निकलना चाहिए.
शीशा का टूटना: यदि किसी शादी विवाह की बात तय करने के लिए घर से निकल रहे हैं और कांच या शीशा टूट जाए तो थोड़ी देर रूक कर रही घर से निकलना चाहिए. यात्रा का आरंभ करने से पहले हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर और प्रार्थना करके निकलें.
चाकू का गिरना: घर में चाकू का गिरना भी अपशगुन माना गया गया है. किसी विशेष कार्य से यदि बाहर जा रहे हैं और चाकू जमीन पर गिर जाए तो रूक जाना चाहिए और हनुमान जी की पूजा करके ही घर से निकलना चाहिए.
खाली बाल्टी का दिखना: घर से आवश्यक कार्य के लिए निकल रहे हैं और सामने खाली बाल्टी दिख जाए तो इसे शुभ नहीं माना गया है. इस स्थिति में थोड़ी देर रूके और इसके बाद ही घर से बाहर निकलें. इससे पहले गणेश जी की पूजा करें.
छींक आना: छींक को लेकर शगुन शास्त्र में बताया गया है कि अचानक छींक आए तभी उस पर ध्यान देना चाहिए. यदि घर में कोई व्यक्ति बीमार है तो उसकी छींक का महत्व नहीं रहता है. छींक आने पर थोड़ी देर रूके और निकलने से पहले पानी पी कर निकलें. मां सरस्वती के सामने हाथ जोड़कर निकलने से कार्य बाधित नहीं होता है.
काली बिल्ली रास्ता काटे: काली बिल्ली यदि रास्ता काटे तो इस अपशगुन माना गया है. इस स्थिति में रूक जाना चाहिए और हनुमान जी का स्मरण कर घर से बाहर निकलना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Pisces Horoscope 2022 : मीन राशि वालों की नए साल में धन से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, जानें वार्षिक राशिफल