Cat Good Omen, Shakun Shastra: बिल्ली का दिखाई देना वैसे तो शुभ नहीं माना गया है, लेकिन कुछ मामलों में इसका दिखाई देना अति शुभ माना गया है. कुछ मान्यताओं के अनुसार यदि बिल्ली दिवाली के दिन दिखाई दे तो क्या फल प्राप्त होता है आइए जानते हैं-


दिवाली कब है? (Diwali 2022 Date Calendar)
वर्ष 2022 में दिवाली का पर्व पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर,सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन कार्तिक अमावस्या की तिथि रहेगी.


दिवाली पर मां लक्ष्मी जी की पूजा (Diwali 2022 Lakshmi Pujan)
दिवाली का पर्व धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी माता का विशेष पूजन किया जाता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी बताया गया है. जिन लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है, उन्हें जीवन में धन की कमी नहीं रहती है, हर प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं और मान सम्मान भी मिलता है. इसीलिए दिवाली की रात मां लक्ष्मी का विशेष आव्हान किया जाता है.


दिवाली की रात बिल्ली का दिखना
मान्यता के अनुसार दिवाली की रात यदि घर में बिल्ली आती है तो ये बहुत ही शुभ संकेत बताया गया है. इसका अर्थ ये होता है कि जीवन में आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनने जा रही है. यानि घर में सुख-समृद्धि का वास होगा, धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. घर में बिल्ली का आना धन लाभ का भी संकेत बताया गया है. इसलिए दिवाली पर बिल्ली का दिखाई देना लक्ष्मी जी के आने का संकेत माना गया है. दिवाली की रात बिल्ली का दिखाई देना लक्ष्मी आगमन और आने वाले दिनों में धन प्राप्ति का योग बनाता है. इसके साथ ही दिवाली पर उल्लू और छछूंदर का भी दिखाई देना एक शुभ संकेत बताया गया है.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Venus Transit 2022: सिंह राशि में होने जा रहा है 'शुक्र' का प्रवेश, खर्चों में वृद्धि तो इमेज को लग सकता है दाग


Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या के टोटके, इस दिन अवश्य करें पीपल के पेड़ की पूजा