हस्तरेखा: हाथ में मौजूद ये रेखा व्यक्ति को बनाती है सेलिब्रिटी, क्या आपके हाथ में है ये रेखा?
Sun Line: सेलिब्रिटी बनने की चाहत हर किसी के मन में होती हैं. खास तौर पर युवाओं के मन में ये चाहत बहुत ही प्रबल होती है. हाथ की रेखाओं को देख कर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति सेलिब्रिटी बनेगा या नहीं, तो आइए जानते हैं आज का हस्तरेखा ज्ञान.
![हस्तरेखा: हाथ में मौजूद ये रेखा व्यक्ति को बनाती है सेलिब्रिटी, क्या आपके हाथ में है ये रेखा? Celebrity Palmistry Sun line in the hand makes a person a celebrity is this line in your hand हस्तरेखा: हाथ में मौजूद ये रेखा व्यक्ति को बनाती है सेलिब्रिटी, क्या आपके हाथ में है ये रेखा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04205754/hasthrekha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hastrekha Gyan: सेलिब्रिटी बनने की रेखा हाथ में मौजूद होती है. जिन लोगों के हाथ में सेलिब्रिटी बनने की रेखा होती है उन्हें सेलिब्रिटी बनने से कोई नहीं रोक सकता है. हाथ में सेलिब्रिटी बनने की रेखा है या नहीं क्या इसका पता लगाया जा सकता है. इसका जवाब है हां. व्यक्ति के सेलिब्रिटी बनाने वाली रेखा को देखकर बहुत ही आसानी से पता लगाया जा सकता है.
सूर्य रेखा बनाती है व्यक्ति को सेलिब्रिटी हाथ में मौजूद सूर्य रेखा व्यक्ति को सेलिब्रिटी बनाती है. जिन हाथों में मजबूत और दोष रहित सूर्य रेखा होता है ऐसे व्यक्ति अपने क्षेत्र में सेलिब्रिटी होते हैं. ऐसे लोग फेमस होते हैं. क्योंकि सूर्य रेखा व्यक्ति को नाम और शोहरत प्रदान करती है. सूर्य रेखा ही व्यक्ति को प्रसिद्ध बनाती है.
हाथ में कहां होती है सूर्य रेखा सूर्य रेखा हाथ की तीसरी उंगली जिसे रिंग फिंगर भी कहा जाता है, से आरंभ होती हैं. यहींं से सूर्य रेखा का आरंभ माना जाता है. इसी स्थान पर सूर्य पर्वत होता है. जब सूर्य पर्वत से कोई सीधी रेखा कलाई की तरफ सीधी बढ़ती हुई दिखाई दे समझ लेना चाहिए ये रेखा आपको फेमस बनाने वाली रेखा है.
सूर्य रेखा का दोष रहित होना फेमस होने के लिए सूर्य रेखा का मजबूत होना बहुत जरुरी है. जब सूर्य पर्वत से निकलने वाली सूर्य कहीं पर भी टूटी नहीं होनी चाहिए, इस पर कोई भी निशान भी नहीं होना चाहिए. यदि सूर्य रेखा आगे जाकर कहीं रूक जाए तो इसका अर्थ होता है कि लोकप्रियता में किसी प्रकार की बाधा आना.
सूर्य रेखा कैसे मजबूत बनाएं सूर्य रेखा का पूर्ण लाभ लेने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा करनी चाहिए और गुड का प्रसाद अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. पिता की सेवा करने से भी सूर्य की अशुभता दूर होती है.
Chanakya Niti: ये काम कभी दूसरों के साथ नहीं करना चाहिए, मिलती है बुराई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)