Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा इस वाहन पर सवार होकर आ रही है, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Hindu New Year 2022 : चैत्र का महीना आरंभ हो चुका है. चैत्र मास हिंदू कैंलेडर का प्रथम मास भी है. इसी मास में नवरात्रि (Navratri 2022) का पर्व भी मनाया जाता है.
chaitra navratri 2022 : सालभर में 4 बार नवरात्रि मनाए जाते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र और शारदीय नवरात्रि. इस वर्ष नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. जो कि 11 अप्रैल, सोमवार तक चलेंगे. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है.
नवरात्रि साल में कितनी
सालभर में 4 बार नवरात्रि मनाए जाते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र और शारदीय नवरात्रि. फाल्गुन माह की पूर्णिमा के बाद चैत्र माह की शुरुआत होगी और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है.
नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
पंचाग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 01 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 11:53 मिनट से शुरू होगी और 02 अप्रैल, शनिवार को सुबह 11:58 मिनट पर समाप्त होगी. नवरात्रि के पहले ही दिन कलश स्थापना की जाती है और इसके बाद 9 दिनों कर कलश की पूजा की जाती है.कलश स्थापना का शुभ समय 02 अप्रैल सुबह 06:10 मिनट से 08:29 मिनट तक रहेगा.
इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी
धार्मिक मान्यता है कि हर साल नवरात्रि के दिनों में मां किसी न किसी वाहन पर सवार होकर धरती पर आती हैं. और वापस लौटते समय मां का वाहन अलग होता है. चैत्र नवरात्रि में मां घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. इसे शुभ माना जाता है. वहीं अगर नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती नहै तो मां हाथी पर सवार होकर आती हैं.
नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों की होती है पूजा
नवरात्रि के नौ दिन मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजन का विधान है. दूसरा दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरा चंद्रघंटा, चौथा कूष्मांडा, पांचवां स्कंदमाता, छठवां कात्यायनी, सातवां कालरात्रि, आठवां मां महागौरी और नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इस बार 8 या 9 कितने दिन के होंगे चैत्र नवरात्रि? नोट कर लें महाअष्टमी और रामनवमी की सही तारीख