Ashtami Ke Totke 2023: दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं अष्टमी के ये टोटके, पूरी होती है हर मनोकामना
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस बार महाअष्टमी 29 मार्च को है. अष्टमी के दिन के कुछ टोटके दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं.
![Ashtami Ke Totke 2023: दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं अष्टमी के ये टोटके, पूरी होती है हर मनोकामना Chaitra Navratri 2023 ashtami date totke for money peace and prosperity Ashtami Ke Totke 2023: दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं अष्टमी के ये टोटके, पूरी होती है हर मनोकामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/90ec30c9d1ef4c0ddf4fded452aad9a01679901649792343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान किए गए कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. खासतौर से महाअष्टमी के दिन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के 8वें स्वरूप मां महागौरी की पूजा का विधान है. अष्टमी को महा दुर्गाष्टमी भी कहते हैं. महाष्टमी के दिन महास्नान के बाद मां दुर्गा का षोडशोपचार पूजन किया जाता है. इस दिन मिट्टी के नौ कलश रखकर देवी दुर्गा के नौ रूपों का आह्वान किया जाता है. इस बार महा अष्टमी 29 मार्च को मनाई जाएगी. अष्टमी के दिन के कुछ टोटके दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
अष्टमी के चमत्कारी टोटके
- मां दुर्गा को कमल का फूल अंत्यंत प्रिय है. महाअष्टमी की रात को मां दुर्गा के मंदिर में जाकर उनकी चरणों में 8 कमल के फूल अर्पित करने से विशेष लाभ होता है. ये टोटका आपकी हर मनोकामना पूरी कराएगा.
- नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना जरूरी होता है लेकिन अगर आप अब तक नहीं कर पाए हैं तो इसे महाअष्टमी के दिन जरूर करें. अष्टमी की रात को घर में या दुर्गा मंदिर में जाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
- हर कोई अपनी सुविधानुसार नवरात्रि के व्रत का पारण करता है. अगर आप तिथि के दिन पारण करते हैं तो इस दिन हवन जरूर कराएं. अष्टमी के दिन हवन करवाना बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे घर में आने वाले संकटों का नाश होता है.
- अष्टमी तिथि के दिन संधि पूजा जरूरी होता है. इस दिन मां भगवती की प्रातः, दोपहर और संध्या की आरती करनी चाहिए. संधि आरती अष्टमी तिथि के समापन और नवमी तिथि के प्रारंभ में की जाती है.
- दुर्गाष्टमी की रात को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का एक दीपक जरूर जलाएं. माना जाता है कि इससे सारे ग्रह दोष दूर होते हैं और सौभाग्य की वृद्धि होती है.
- महाअष्टमी की रात को देवी मंदिर में उन्हें सोलह श्रृंगार अर्पित करने से जीवन की सारी मुसीबतें दूर होती हैं. माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के संबंधों में मजबूती आती है.
- अगर आप काफी समय से कर्ज के भार से दबे हैं तो दुर्गाष्टमी के दिन ये टोटका जरूर करें. इस दिन मां दुर्गा को 9 लौंग चढ़ाएं और फिर मां काली के दर्शन करें. ऐसे करने से कर्ज से निजात मिलता है.
ये भी पढ़ें
अष्टमी और नवमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, माता रानी हो जाएंगी नाराज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)