Chaitra Navratri 2023, Vrat Niyam: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो चुकी है और देशभर में भक्त श्रद्धापूर्वक नवरात्रि की पूजा-आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं. व्रत या उपवास का अर्थ होता है अन्न ग्रहण ना करना तो वहीं कुछ ऐसे भी व्रत होते हैं जिसमें निर्जला रहने का महत्व है. लेकिन नवरात्रि में लोग अपने सामर्थ्य अनुसार फलाहार, जलाहार या फिर एक समय का भोजन करके व्रत रखते हैं.


नवरात्रि व्रत के नियम


नवरात्रि व्रत के कुछ विशेष नियम होते हैं. इस दौरान कई तरह के अनाज, सफेद नमक और काला नमक, तामसिक भोजन, लहसुन और प्याज आदि कई तरह की चीजों का सेवन वर्जित माना गया है. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि नवरात्रि के व्रत में किन चीजों को खाना चाहिए और किन चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है. जानते हैं क्या नवरात्रि में चाय पी सकते हैं या चाय पीने से व्रत टूट जाता है?



चाय पीने के शौकीन कई लोग होते हैं. कुछ लोगों के तो दिन की शुरुआत ही चाय के साथ होती है. तो वहीं कुछ लोगों के लिए चाय नशा और दवा दोनों ही है. ऐसे में नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक क्या आपको चाय पीना चाहिए या व्रत के दौरान चाय पीना वर्जित माना गया है. जानते हैं इसके बारे में.


क्या नवरात्रि में चाय पी सकते हैं?


नवरात्रि के व्रत में चाय पीने की मनाही नहीं होती है. लेकिन स्वास्थ्य के लिए इस दौरान चाय पीना खतरनाक हो सकता है. क्योंकि यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. चाय में कैफीन होती है और इससे एंजायटी. डिप्रेशन और एसिडिटी के साथ ही नींद ना आने की समस्या हो सकती है. वहीं अगर आपको ब्लड शुगर की समस्या है तो इससे बॉडी में ग्लूकोस का लेवल भी बढ़ सकता है. वहीं व्रत में लोग खाली पेट रहते हैं तो ऐसे में सॉलि़ड फूड न लेने से और केवल चाय पीने से आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन अगर आप व्रत के दौरान कुछ खा पी रहे हैं तो चाय पी सकते हैं.


नवरात्रि के व्रत में चाय पीएं या नहीं यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप या आपके घर-परिवार में नवरात्रि का व्रत कैसे रखा जाता है. अगर आपके घर-परिवार में इसे गलत माना जाता है तो आप अपनी सुविधानुसार नवरात्रि में चाय पीना छोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आप या आपके घर में सालों से नवरात्रि व्रत रखा जाता है और सभी चाय पीते हैं तो नि:संदेह उपवास में चाय पी सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: अष्टमी और नवमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, माता रानी हो जाएंगी नाराज





Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.