Navratri Upay For Money: आज चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन है. आज के दिन मां के छठे स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. नवरात्रि में माता रानी के हर स्वरूप को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में किए गए छोटे-मोटे बदलावों का घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नवरात्रि में किए गए इन उपायों से मां दुर्गा के साथ-साथ लक्ष्मी जी की भी कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर कुछ काम करने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
घर के मुख्य द्वार पर रखें ये चीजें
- घर में रखे पेड़-पौधों का खास महत्व होता है. सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के सामने तुलसी का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- आर्थिक स्थिति ठीक रहे इसके लिए घर में किसी तरह का दोष नहीं होना चाहिए. अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या फिर आप अक्सर ही परेशानियों से घिरे रहते हैं तो घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय करें. इसके लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी.
- घर के मुख्य द्वार की दायीं ओर शुभ-लाभ का निशान अंकित कराने से घर के सदस्यों को लाभ मिलता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है.
- हर शुभ कार्य में घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार बांधा जाता है. सनातन धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. माना जाता है बंदनवार घर में सौभाग्य लेकर आता है. इसे लगाने से घर में माता लक्ष्मी का भी आगमन होता है. बंदनवार में हमेशा आम या अशोक के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए.
- घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुक्रदेव को प्रसन्न करना जरूरी है. घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ सुगंधित पुष्पों के गमले लगाएं और इनमें रोज पानी दें. ऐसा करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
- घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए सूर्य की कृपा होनी जरूरी है. नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य द्वार पर सूर्य यंत्र लगाएं. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. सूर्य यंत्र के प्रभाव से घर के सदस्यों की आर्थिक तरक्की होती है और घर धन-धान्य से भर जाता है.
ये भी पढ़ें
शुभ शनि कराते हैं आकस्मिक धन लाभ और तरक्की, देते हैं ये संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.