Chaitra Navratri 2024 Colours: नवरात्रि में किस दिन पहने कौन सा रंग, मां दुर्गा से क्या है रंगों का संबंध, जानें
Chaitra Navratri 2024 Colours: नवरात्रि पर रंगों का बहुत महत्व होता है. इस नवरात्रि नौ दिनों पहने मां भगवती के पसंददीदा रंग और पाएं मां का आशीर्वाद.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल, 2024 मंगलवार से हो रही है. इन 9 दिनों मां भगवाती की कृपा पाने के लिए अगर आप मां के पसंददीदा रंग के वस्त्र या कपड़े पहनेंगे तो आपको विशेष रूप से अधिक लाभ होगा. नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन का एक रंग होता है और उसका अपना महत्व होता है.
नवरात्रि के पहले दिन (First Day Navratri)-
मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का दिन है. 9 अप्रैल, 2024 को पहली देवी शैलपुत्री की आराधनी की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन पीले (Yellow) रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
नवरात्रि के दूसरे दिन (Second Day Navratri)-
बुधवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. 10 अप्रैल, 2024 को दूसरे नवरातत्रि के दिन रंग पहनना शुभ होता है. हरा रंग नई शुरुआत, विकास, और उर्वरता का प्रतीक है.
नवरात्रि के तीसरे दिन (Third Day Navratri)-
गुरूवार को नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. 11 अप्रैल, 2024 को नवरात्रि के तीसरे दिन भूरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
नवरात्रि के चौथे दिन (Fourth Day Navratri)-
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. 12 अप्रैल, 2024 को नवरात्रि के चौथे दिन नारंगी (Orange) रंग के कपड़े पहने. नारंगी रंग जीवन में सकारात्मकता लाने में मदद करता है.
नवरात्रि के पांचवें दिन (Fifth Day Navratri)-
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है.13 अप्रैल 2024, को पांचवे दिन मां स्कंदमाता को सफेद रंग प्रिय है, लिहाजा इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करने से वे प्रसन्न करें. सफेद रंग को शुद्धता और सरलता का पर्याय माना गया है.
नवरात्रि के छठे दिन (Sixth Day Navratri)-
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. 14 अप्रैल 2024, को छठे दिन मां कात्यायनी को लाल रंग पसंद है . इस दिन लाल रंग पहना बहुत शुभ होता है. पूजा के समय लाल रंग के वस्त्र पहने.लाल रंग भक्तों को शक्ति प्रदान करता है.
नवरात्रि के सातवें दिन (Seventh Day Navratri)-
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है और इस दिन नीला रंग पहना शुभ होता है. 15 अप्रैल 2024, को सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करते समय नीला रंग पहनना शुभ होता है. ये रंग समृद्धि और शान्ति का प्रतिनिधित्व करता है.
नवरात्रि के आठवें दिन (Eighth Day Navratri)-
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी को गुलाबी रंग अति प्रिय है. 16 अप्रैल 2024, को आठवां दिन है. इस दिन पूजा करते समय गुलाबी रंग के कपड़े पहने. गुलाबी रंग प्रेम, स्नेह, और सद्भाव का प्रतीक है.
नवरात्रि के नौवे दिन (Ninth Day Navratri)-
नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री को बैंगनी रंग पसंद है. 17 अप्रैल 2024 को नवां दिन है. इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें. बैंगनी रंग भव्यता और राजसी ठाट-बाठ को दर्शाता है.
ये भी पढ़े
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.